CM Vishnudeo Sai in Telibandha Gurudwara
CM Vishnudeo Sai in Telibandha Gurudwara: रायपुर। देशभर में आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के तेलीबांधा गुरूद्वारा पहुंचे। यहां वे वीर बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा में मत्था टेककर परिक्रमा भी की।
बता दें कि वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद किया जाता है। कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू सहित भारतीय जनता पार्टी के नेता और सिख समुदाय के लोग मौजूद हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के दोनों छोटे बेटों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद करने के लिए हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का ऐलान 2022 में किया था। जिसके बाद से हर साल वीर बाल दिवस मनाया जाता है।