CM Baghel on PM Modi visit: सीएम बघेल का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा- ‘चुनाव हारता देख भाजपा बड़े-बड़े बक्से भरकर…’

CM Baghel on PM Modi visit सीएम बघेल का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा- 'चुनाव हारता देख भाजपा बड़े-बड़े बक्से भरकर...'

  •  
  • Publish Date - November 2, 2023 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 2, 2023 / 02:49 PM IST

CM Baghel on PM Modi visit

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो पर है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

Read more:  Ex-MLA Ramlal Bhardwaj passes away: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पूर्व विधायक के निधन से छाई शोक की लहर

सीएम ने ट्वाट करते हुए कहा है, कि बड़ी साजिश की जा रही है। निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जाँच की जाए। सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जाँच की जाए। प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख भाजपा भर-भरकर रुपया ला रही है।

बता दें की आज देश के पीएम मोदी कांकेर दौरे पर है। आज वे कांकेर में भापजा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, चुनाव के बीच कई बड़े दिग्गजों का आना-जाना लगा हुआ है, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें