मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक पारित होने पर बोले सीएम भूपेश बघेल, पत्रकार अब निर्भीक होकर उठाएं जनता की आवाज़

CM Bhupesh Baghel said on the passing of the Media Personnel Security Bill:

मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक पारित होने पर बोले सीएम भूपेश बघेल, पत्रकार अब निर्भीक होकर उठाएं जनता की आवाज़

CM Bhupesh on Jhiram attack

Modified Date: March 22, 2023 / 08:01 pm IST
Published Date: March 22, 2023 8:01 pm IST

रायपुर। विधानसभा बजट सत्र में आज मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक पारित हो गया है, इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर पत्रकारों को बधाई दी है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा श्ऐतिहासिक दिन! “छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023” आज विधानसभा में पास होकर कानून बन गया है। हमने जो वादा पत्रकार साथियों से किया था, वह आज पूरा हुआ है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ निर्भीक होकर जनता की आवाज़ उठाए और जनभागीदारी निभाता रहे, ऐसी हमारी सोच है।
सबको बधाई!

विधानसभा बजट सत्र में आज छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर संशोधन अधिनियम पारित हुआ। इससे पहले छत्तीसगढ़ नगर निगम संशोधन के तहत कालोनियों में अब ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के लिए 15 फीसदी जमीन आरक्षित होगी। इससे पहले कालोनियों में पहले 25 फीसदी जमीन आरक्षित थी। छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम संशोधन विधेयक के तहत अब नगरीय निकायों के सीएमओ अर्थात मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजपत्रित अधिकारी होंगे।

read more:  अंबानी सबसे अमीर भारतीय, अडाणी धनाढ्यों की सूची में 23वें स्थान पर खिसके

सदन में मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक भी पारित हुआ। चर्चा के दौरान बीजेपी विधायकों ने कहा यह विधेयक प्रवर समिति में भेजा जाए। सभी पक्षों से सुझाव के बाद विधेयक पारित हो। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा पत्रकारों और विधि एक्सपर्ट से चर्चा के बाद विधेयक तैयार हुआ है। विधेयक तैयार करने रायपुर, दिल्ली में बैठक हुई है। यह विधेयक मीडिया कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करेगा।

रिपोर्ट- सौरभ सिंह परिहार

read more:  बजट सत्र में पारित हुआ छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर संशोधन अधिनियम, मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक भी हुआ पारित


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com