cm sai on conversion : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धर्मांतरण पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में गौहत्या और धर्मांतरण होता है। सीएम ने आगे कहा कि जशपुर को दिलीप सिंह जूदेव ने बचाए रखा है। यहां बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ। लेकिन राजा होकर भी जूदेव पैर धुलाकर घर वापसी करवाते थे। सीएम ने कहा कि एशिया की दूसरी सबसे बड़ी चर्च यहां पर है।
read more: Raipur News : Congress, Rohingya और Missionary को लेकर Tiger Raja ने क्या कह दिया….
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बागेश्वर बाबा के हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार में शामिल हुए, यहां पर उन्होंने भक्ति रस का आनंद लिया और कहा कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ से भेजे चावल से श्री रामलला को भोग लगाया गया।
read more: सीरम इंस्टिट्यूट टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सीईपीआई वैश्विक नेटवर्क में शामिल