CM Vishnu Deo Sai: शिल्पकारों को साय सरकार का बड़ा तोहफा, इस जिले में स्थापित होगी ग्लेज़िंग यूनिट, समाज के लिए की गई इस घोषणा से खिल​ उठेंगे चेहरे

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के ग्राम नारायणपुर में कुम्हार समाज द्वारा आयोजित विष्णु महायज्ञ एवं चक्र पूजा में शामिल होकर समाज के कल्याण और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने माटी कला बोर्ड के माध्यम से ग्लेज़िंग यूनिट स्थापित करने और मंगल भवन के विस्तार के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की।

CM Vishnu Deo Sai: शिल्पकारों को साय सरकार का बड़ा तोहफा, इस जिले में स्थापित होगी ग्लेज़िंग यूनिट, समाज के लिए की गई इस घोषणा से खिल​ उठेंगे चेहरे

CM Vishnu Deo Sai / Image Source: IBC24

Modified Date: November 27, 2025 / 10:48 pm IST
Published Date: November 27, 2025 10:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री ने 25 लाख रुपए की घोषणा की और ग्लेज़िंग यूनिट स्थापित की।
  • सरगुजा संभाग के 100 कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किए गए।
  • चक्र पूजा को संस्कृति, परिश्रम और रचनात्मकता का प्रतीक बताया।

CM Vishnu Deo Sai रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के ग्राम नारायणपुर में कुम्हार समाज द्वारा आयोजित विष्णु महायज्ञ एवं चक्र पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

उन्होंने इस अवसर पर ग्राम गोरिया में माटी कला बोर्ड के माध्यम से कुम्हारों के लिए ग्लेज़िंग यूनिट स्थापित करने तथा कुम्हार समाज के मंगल भवन के विस्तार के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के 100 कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक का भी वितरण किया।

CM Vishnu Deo Sai मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कुम्हार समाज द्वारा आयोजित विष्णु महायज्ञ का यह पवित्र आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत उदाहरण है। चक्र पूजा केवल मिट्टी के चाक की आराधना नहीं, बल्कि सृष्टि के निर्माण, परिश्रम, रचनात्मकता और मानव जीवन की निरंतरता का प्रतीक है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आप सभी मिट्टी की कला में सिद्धहस्त हैं। आपकी रचनात्मक मेहनत हमारे तीज-त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों को जीवंत और पूर्णता प्रदान करती है। हमारी सरकार आपकी इस अनमोल विरासत के संरक्षण, संवर्धन और सशक्तिकरण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

CM Vishnu Deo Sai मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक चाक (इलेक्ट्रिक पॉटर व्हील) का वितरण किया जा रहा है, जिससे मेहनत कम होगी, उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और उत्पादों को बेहतर फिनिशिंग मिलेगी। इससे बाजार में ऊँचा मूल्य मिलेगा।

इन्हें भी पढ़े:-

VIT Sehore Student Protest: VIT यूनिवर्सिटी के छात्रों के हंगामे के बाद सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, दिखाई सख्ती… जारी किया ये निर्देश

DGP-IGP Conference Raipur: रायपुर में तय होंगे विकसित भारत के लिए सुरक्षा के आयाम!.. DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद के अलावा किन चुनौतियों पर होगी चर्चा?.. जानें सब कुछ


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।