CM Sai on Conversions : सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, हेल्थ और शिक्षा की आड़ में मिशनरी कराते हैं धर्मांतरण

CM Vishnudeo Sai on conversions :

  •  
  • Publish Date - January 28, 2024 / 09:08 PM IST,
    Updated On - January 28, 2024 / 09:10 PM IST

CM Vishnudeo Sai on conversions : रायपुर। धर्मांतरण पर सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एक शैक्षणिक संस्थान के कार्य़क्रम में सीएम ने कहा कि मिशनरियों का बोलबाला है। हेल्थ-शिक्षा में हावी हैं, मिशनरी इसके आड़ में धर्मांतरण करते हैं। सीएम ने कहा कि सरगुजा-बस्तर में शिक्षा का अलख जगाना जरूरी है। जिससे धर्मांतरण रूकेगा और हिंदुत्व को ताकत मिलेगा।

बता दें कि धर्मांतरण पर पहली बार खुलकर सीएम विष्णुदेव साय बोले हैं। सीएम साय एक कॉलेज के शैक्षणिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यह बात कही है।

गौरतलब है कि बीते दिन ही जशपुर के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में बागेश्वार धाम के पंडित धीरेंद्र शास़्त्री के कार्यक्रम में 251 परिवारों के करीब 1000 लोगों ने घर वापसी की थी। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पैर धोकर इनकी हिंदू धर्म में वापसी की थी।

read more: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया PM मोदी का आभार, बोले- NDA सरकार में मिलेगी विकास कार्यों को गति

read more: ब्रिटेन: थेटफोर्ड संग्रहालय को पंजाब के अंतिम महाराजा की विरासत को संजोने के लिए करीब 2 लाख पाउंड मिले