CM Sai in Rohit Sahu Farm/ Image Credit: CGDPR
CM Sai in Rohit Sahu Farm: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुशासन तिहार के तहत औचक निरीक्षण पर बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर आये। इस दौरान वे सहसपुर ग्राम के उत्कृष्ट किसान रोहित साहू के केला और पपीता के हरियाले खेत भी पहुंचे। मुख्यमंत्री को रोहित साहू ने बताया कि वे पिछले 9 साल से केला और पपीता की खेती कर रहे हैं, जिससे वे लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं और 15-20 लोगों को अपने खेत में रोजगार भी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कृषक साहू की सराहना करते हए कहा कि उनकी खेती सभी किसानों के लिए प्रेरणादायी है।
CM Sai in Rohit Sahu Farm/ Image Credit: CGDPR
सीएम साय को भेंट किया ताजा केला और पपीता
मुख्यमंत्री साय को कृषक रोहित साहू ने अपने खेत के ताजे केला और पपीता भेंट किये। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि वे 5 एकड़ में केला और साढ़े तीन एकड़ में पपीता की खेती कर रहे हैं। जिससे वे केले से प्रति एकड़ डेढ़ लाख रुपये व पपीता से 1 लाख रुपए तक का मुनाफा कमा रहे हैं।
CM Sai in Rohit Sahu Farm/ Image Credit: CGDPR
धान के मुकाबले अधिक मुनाफा कमा रहे रोहित
मुख्यमंत्री को कृषक साहू ने बताया कि केला और पपीता की खेती से वे धान के मुकाबले अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि धान के अतिरिक्त अन्य लाभप्रद फसलों की ओर भी किसानों को बढ़ने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ की मिट्टी बहुत उर्वरा है। इस तरह किसान कृषि से और लाभ कमा पाएंगे।