Chhattisgarh Vidhan Sabha Live Update || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Vidhan Sabha Live Update: रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और बेटे चैतन्य को हिरासत में लिए जाने का असर विधानसभा की कार्यवाही पर देखने को मिल रहा है। जाँच एजेंसी ईडी की कार्रवाई के विरोध में विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन के कार्यवाही का पूरे दिन के लिए बहिष्कार कर दिया है। इसके साथ ही विपक्ष ने सदन से वॉकआउट भी कर दिया है।
जाँच एजेंसी की कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र के सरकार पर जमकर हमला बोला ही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की, सरकार अदानी के दबाव में दिख रहा है सिलिये भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। बेटे चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन है लेकिन उसे हिरासत में ले लिया हैं। डॉ महंत ने दवा किया कि, भारत में नरेंद्र तंत्र चल रहा है लेकिन हम किसी भी दबाव से डरने वाले नहीं है।
इस बीच गारे पालमा कोल ब्लॉक पर विपक्ष के तरफ से लाया स्थगन प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष ने ख़ारिज कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में शुन्यकाल में यह मुद्दा उठाया था। यहाँ कोल ब्लॉक के चलते तमनार में जंगल कटाई हो रही है। विपक्ष ने दवा किया है कि, 61 गांव को उजाड़ा जा रहा है। यह मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है लिहाजा प्रस्ताव खारिज कर दिया गया।
आज की कार्रवाई की शुरुआत संजारी बालोद धान संग्रहण केन्द्र के अव्यवस्था के मुद्दे से शुरू हुई। कांग्रेस की सदस्य संगीता सिन्हा ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया। कांग्रेस विधायक संगीत सिन्हा ने कहा, 184 करोड़ से ज्यादा का धान गायब है। संग्रहण केन्द्र में धान खुला हुआ पड़ा है। संग्रहण केन्द्र में अव्यवस्था का आलम यह है कि धान अंकुरित हो गया है।
Chhattisgarh Vidhan Sabha Live Update: इस पर जवाब देते हुए मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि, लगातार धान का उठाव हो रहा है, इसलिए आंकड़े में फर्क होता है। संग्रहण केन्द्र में धान स्टेक को ढंक कर रखा गया है।