Congress Candidate list Final: कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम तय, 90 सीटों पर बनी सहमति, माकन ने कहा अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम

Congress Candidate list Final: माकन ने कहा कि 90 सीटों पर सहमति बन गई है। जल्द ही दिल्ली में CEC की बैठक होगी और इन नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2023 / 08:45 PM IST,
    Updated On - October 1, 2023 / 08:45 PM IST

Congress Candidate list Final: रायपुर। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है, जिसके बाद जानकारी देते हुए स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम तय हो गए हैं। माकन ने कहा कि 90 सीटों पर सहमति बन गई है। जल्द ही दिल्ली में CEC की बैठक होगी और इन नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी।

read more:  OPS for Govt Employees: इस राज्य में भी लागू होगी ओल्ड पेंशन स्कीम! सरकारी कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र से किया आग्रह

बता दें कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज संपन्न हुई। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी बैठक में मौजूद रहे। इनके साथ ही CM भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम TS सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी बैठक में मौजूद रहे। इनके अलावा बैठक में तीनों प्रभारी सचिव भी मौजूद रहे।

read more: प्रतापगढ़ में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में प्राथमिकी दर्ज, तीन आरोपी गिरफ्तार

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा हुई। रात 9 बजे कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक भी होगी। कोर कमेटी की बैठक CM निवास में होगी। बता दें कि कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के चयन के लेकर लगातार बैठकों पर बैठकें कर रही है लेकिन अभी तक उनके प्रत्याशियों के नामों पर मुहर नहीं लग पाई है। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी।