Only Essential Services Laborers Use Postal Ballot
रायपुर । नगर निकाय उप निर्वाचन 2022-23 के नतीजे जल्द जारी होने वाले है। मतगणना शुरु हो गई है। चिरमिरी
के वार्ड नम्बर 22 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत त्रिपाठी जीत हासिल कर चुके है। वहीं कवर्धा के वार्ड 19 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव 280 मत से विजयी हुई है। वार्ड 19 से भाजपा की शैला ठाकुर को 369 और निर्दलीय प्रत्याशी ममता पाली को मिले 03 वोट मिले।
मनेंद्रगढ़ के वार्ड नम्बर 3 में कांग्रेस के सपन महतो को जीत मिली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमित चंदेल को पछाड़ दिया है। बिलासपुर के वार्ड 16 के विष्णु नगर के पार्षद पद के लिए अभी मतगणना जारी है। दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे है। बलौदाबाजार के वार्ड नं 5 से कांग्रेस प्रतयाशी धमेंद्र वर्मा जीत गए है। कांग्रेस के धर्मेंद्र वर्मा को 367 वोट और बीजेपी के प्रत्याशी मायाराम को मिले 347 वोट मिले है।