former CM Raman Singh on cm bhupesh baghel :
Congress spokesperson Radhika Kheda : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है । अलग अलग मामलों में रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार को घेरा है । हाल ही में सामने आए CGPSC घोटालों की CBI जांच की मांग को लेकर रमन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है । रमन सिंह के मुताबिक CGPSC में गड़बड़ी के लिए जो जिम्मेदार है वो ही इस मामले की जांच करेंगे…तो वो निश्पक्ष जांच नहीं होगी…इसलिए उन्होने केंद्रीय एजेंसी से इस मामले की जांच कराने की मांग की है । कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि छग की सड़कों में राधिका खेड़ा को घुमा तो दिया जाए, लूट, हत्या, बलात्कार, जुआ, सट्टा, शराब तेजी से बढ़ा है। एक बार छत्तीसगढ़ के आम आदमी से पूछे तो सही।
दरअसल, राजीव भवन में कांग्रेस की PC में आज कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा कि छग कांग्रेस सरकार ने सभी वादा पूरा किया, छग कांग्रेस सरकार ने वायदे से ज्यादा काम किया लेकिन केंद्र ने छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया है।
वहीं महादेव एप को लेकर सीएम बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए रमन सिंह ने कहा की सट्टे की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है…कांग्रेस के लोग इसमें शामिल है….इसलिए इस मामले की जांच यहीं से होनी चाहिए । महादेव सट्टा एप को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महादेव एप का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ। जूस बेचने वाला 200 करोड़ की शादी करता है, अपराधियों को सजा दिलाने का काम राज्य सरकार का था। 4 महीने तक सरकार बैठी रही, अभी भी जांच करने बोलते हैं।
read more: टिकट की घोषणा के बाद आधे बीजेपी विधायक छोड़ देंगे पार्टी! कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
शराबबंदी को लेकर रमन सिंह ने कहा की कांग्रेस सरकार ने इसकी लिए कोई नीति नहीं बनाई जबकी भाजपा ने रणनीति बनाकर काम शुरु कर दिया था…2000 से नीचे आबादी वाले गांव में हमने शराब दुकाने बंद करने का निर्णय लिया था…शराबबंदी की कसम कांग्रेस के लोगों ने खाई थी । शराबबंदी को लेकर पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने कहा कि घोषणा पत्र को पलटाकर देख लो हमने शराबबंदी की बात नहीं की थी, भूपेश बघेल ने जनघोषणा पत्र में झूठे वादे किए है। CM भूपेश ने झूठे वादे किए है तो माफी मांगे।
वहीं जातिगत जनगणना को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि 2014 के पहले तक कांग्रेस की सरकार रही, 5 सालों में कभी जातिगत जनगणना की बात नहीं हुई। चुनाव की घंटी बजी है तो अब सब याद आ रहा है। कांग्रेस को चुनाव के पहले याद नहीं आता है।