Draupadi Murmu Visit Chhattisgarh || Image- President of India
Draupadi Murmu in Chhattisgarh: रायपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस महीने छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगी। वे 24 मार्च को रायपुर पहुंचेंगी और विधानसभा के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगी। उनके दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
Read More: महाकुंभ में हमला कर भारत से भागना चाहता था बब्बर खालसा का आतंकी, यूपी DGP का बड़ा खुलासा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी महीने के अंत में छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। उनका दौरा 30 मार्च को संभावित है। वे बिलासपुर में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई विकास योजनाओं की आधारशिला रख सकते हैं और नई परियोजनाओं का शुभारंभ कर सकते हैं।
Draupadi Murmu in Chhattisgarh: पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 5 मार्च को एक अहम बैठक की। इसमें डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस प्रशासन के उच्च पदाधिकारी मौजूद थे।