Dry Day Chhattisgarh 2024: इस दिन नहीं छलका पाएंगे जाम.. बंद रहेंगे राज्य के सभी देशी-विदेशी शराब की दुकानें, आदेश जारी

Dry Day on Janmashtami 26th August in Chhattisgarh इस दिन नहीं छलका पाएंगे जाम.. बंद रहेंगे राज्य के सभी देशी-विदेशी शराब की दुकानें, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 09:33 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 09:33 PM IST

Dry Day on Janmashtami 26th August in Chhattisgarh

Dry Day on Janmashtami 26th August in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने 26 अगस्त 2024 को शुष्क दिवस घोषित किया है। ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है, जिसके तहत राज्य भर में मदिरा की बिक्री और परोसने पर प्रतिबंध रहेगा।

डॉक्टर की काली करतूत..! अस्पताल और घर में लगाए कैमरे, महिलाओं के बनाए हजारों न्यूड वीडियो और फिर किया ऐसा काम 

आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदेश के सभी जिलों में स्थित देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार, क्लब आदि प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार की मदिरा की बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं होगी, चाहे वह लाइसेंसी प्रतिष्ठान हो या गैर-लाइसेंसीकृत स्थल।

Dry Day on Janmashtami 26th August in Chhattisgarh: आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गैर-लाइसेंसीकृत जगहों पर शराब की बिक्री या परोसने पर भी सख्त रोक रहेगी। इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मदिरा का जब्तीकरण और दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे।

Amit Shah Questions to Rahul Gandhi: अमित शाह के 10 सवाल: क्या जवाब दे पाएंगे राहुल गांधी? आखिर बिना सहमति कैसा होगा अब्दुल्ला की पार्टी से गठबंधन?

शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधिकारी इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री पर नजर रखने के लिए जिला कार्यालयों एवं संभागीय एवं राज्य स्तरीय उड़दस्ता और विशेष जांच दल भी गठित किए जाएंगे, जो जिले में स्थित शराब के अवैध संकलन स्थलों की जांच करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp