Mahadev App Scam
रायपुर: Big Exposure on Mahadev App: महादेव एप मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। एक ओर जहां ईडी ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाने वाले आरोपी शुभम सोनी सहित पांच लोगों को चार्जशीट में आरोपी बनाया है तो वहीं अब खबर आ रही है कि ईडी जल्द ही महादेव एप से जुड़े कई अहम खुलासे करने वाली है। बताया जा रहा है कि कई नेताओं और अफसरों के नाम भी इसमें सामने आ सकते हैं।
Big Exposure on Mahadev App: मिली जानकारी के अनुसार महादेव ऐप घोटाला मामले से जुड़े आरोपियों की 10 जनवरी को कोर्ट में पेशी है और इसी दिन ईडी कोर्ट में बड़े राजदार को पेश कर सकती है। बता दें कि इसी राजदार के बयान के बाद शुभम सोनी को महादेव ऐप का तीसरा संचालक मानते हुए प्रथम अभियोजन परिवाद में आरोपी बनाया गया है।
सूत्रों के हवाले बताया जा रहा है कि ईडी 10 जनवरी को जिस राजदार को कोर्ट में पेश करने वाली है उसी के जरिए ही नेताओं और अफसरों तक पहुंचाया जाता था। इस राजदार ने अब तक ईडी के सामने कई अहम खुलासे किए हैं और कहा जा रहा है कि 10 जनवरी को कोर्ट में भी अहम खुलासे कर सकता है।
वहीं, कहा जा रहा है कि कोर्ट में खुलासे के बाद राजदार के बयान के आधार पर कई और गिरफ्तारियां हो सकती है। इसी राजदार ने पूछताछ दौरान इंटरपोल को महादेव संचालकों सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी की पिन प्वाइंट लोकेशन दी थी। बता दें कि ये खबर सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार दी गई है। खबर की पुष्टि IBC24 नहीं करता है।