Home » Chhattisgarh » Expulsion action in Chhattisgarh BJP, Rebel leaders from Korba to Korea out of the party
Chhattisgarh BJP Latest News: भाजपा में ताबड़तोड़ निष्कासन.. कोरबा से लेकर कोरिया तक में नेताओ का पार्टी निकाला, देखें आदेश
इस अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद भाजपा संगठन में हलचल तेज हो गई है। अधिकांश निष्कासित नेता वे हैं, जिन्होंने हाल ही में चुनाव लड़ा था। पार्टी के इस कड़े फैसले से अन्य नेताओं को भी सख्त संदेश दिया गया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Publish Date - March 12, 2025 / 08:14 PM IST,
Updated On - March 12, 2025 / 08:35 PM IST
Expulsion action in Chhattisgarh BJP || Image- Ibc24 News
HIGHLIGHTS
छत्तीसगढ़ भाजपा में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई, कई बागी नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित
कोरबा-कोरिया में भाजपा का कड़ा कदम, महिला नेत्रियों समेत कई नेताओं पर गिरी गाज
भाजपा संगठन में हड़कंप, चुनाव लड़ चुके बागी नेताओं पर अनुशासनहीनता के चलते बड़ी कार्रवाई
Expulsion action in Chhattisgarh BJP: रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अनुशासनहीनता के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कई बागी नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी के आदेश की अवहेलना करने वाले नेताओं को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। इस फैसले से पार्टी में हड़कंप मच गया है।
छह साल के लिए निष्कासन, कोरबा और कोरिया में कड़ी कार्रवाई
पार्टी द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त नेताओं को छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। कोरबा और कोरिया जिलों में भी बागी नेताओं पर सख्त कदम उठाए गए हैं।
इन नेताओं पर चला अनुशासन का डंडा
Expulsion action in Chhattisgarh BJP: कोरबा जिले में भाजपा नेत्री कृष्णा राजपूत, चंद्रकांता राजपूत, मोनिका भगत और अरविंद भगत पर कार्रवाई की गई है। वहीं, कोरिया जिले में महिला नेत्री सौभाग्यवती को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
बागी नेताओं पर कार्रवाई से भाजपा संगठन में मची हलचल
इस अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद भाजपा संगठन में हलचल तेज हो गई है। अधिकांश निष्कासित नेता वे हैं, जिन्होंने हाल ही में चुनाव लड़ा था। पार्टी के इस कड़े फैसले से अन्य नेताओं को भी सख्त संदेश दिया गया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि संगठन में अनुशासनहीनता को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। पार्टी ने विधिवत आदेश जारी कर उन नेताओं के नाम सार्वजनिक किए हैं, जिन पर यह कार्रवाई की गई है। पार्टी के इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
भाजपा ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कोरबा जिले में कृष्णा राजपूत, चंद्रकांता राजपूत, मोनिका भगत और अरविंद भगत तथा कोरिया जिले में सौभाग्यवती को निष्कासित किया है।
2. भाजपा ने इन नेताओं पर क्या कार्रवाई की है?
पार्टी ने इन बागी नेताओं को छह वर्षों के लिए संगठन से निष्कासित कर दिया है और इसका आधिकारिक आदेश भी जारी किया है।
3. निष्कासन का कारण क्या है?
निष्कासित नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप लगे थे, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई।
4. भाजपा के इस फैसले का पार्टी पर क्या असर पड़ा?
इस फैसले से पार्टी में हलचल मच गई है और इसे अन्य नेताओं के लिए एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
5. क्या यह निष्कासन स्थायी है?
फिलहाल, यह निष्कासन छह वर्षों के लिए किया गया है। भविष्य में पार्टी की नीति और इन नेताओं के व्यवहार के आधार पर पुनर्विचार किया जा सकता है।