Mahtari Vandan Yojana Re Registration || Image- IBC24 News File
Mahtari Vandan Yojana Re Registration: रायपुर: राज्य की साय सरकार ने फिर से एक बार महतारी वंदन योजना के तहत नए आवेदक महिलाओं के नाम जोड़े जाने का फैसला लिया है। हालांकि यह फैसला सिर्फ बस्तर संभाग के लिए ही है। पिछले लम्बे वक़्त से प्रदेशभर में फिर से नए पात्र महिलाओं के नाम जोड़े जाने की मांग की जाती रही है लेकिन इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
साय सरकार के इस फैसले पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल खड़े किये है। उन्होंने सीधे तौर पर चुनाव के दौरान किये गए वादे और उनके पूरा किया जाने को लेकर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा है।
पूर्व सीएम ने कहा है कि, भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पहले कहा था रेडी टू ईट महिला समूहों को देंगे लेकिन आज तक महिला समूहों को काम मिल नहीं पाया है। भाजपा सरकार ने अपने पहले कैबिनेट में 18 लाख आवास देने की बात कही थी, लेकिन आज तक कितने लोगों को आवास मिल पाया यह बता दें।
भूपेश बघेल ने कहा कि, महतारी वंदन का फार्म चुनाव के समय तो सबको भराए गए लेकिन अब चुनाव निपट गए तो नाम काटा जा रहा हैं। यह नाम धीरे-धीरे कटते जा रहे हैं ताकि लोगों को पता ना चले। जोर का झटका धीरे से लगे ऐसी उनकी कोशिश है।
Mahtari Vandan Yojana Re Registration: रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत होगी जोकि इसी महीने के 31 अगस्त तक जारी रहेगा। फॉर्म जमा कराये जाने के बाद एक सितम्बर से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर आवेदनों का वेरिफिकेशन किया जाएगा जबकि बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड कर दिए जायेंगे। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि, अक्टूबर महीने से नए पात्र आवेदकों के बैंक खातों में पैसे आने शुरू हो जायेंगे। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाये हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि, बाकी क्षेत्रों की छूटी हुई महिलाओं के आवेदन कब लिए जाएंगे?
छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
1. महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना।
2. महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्वावलम्बी बनाना।
3. परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना।
1. आधार कार्ड
2. UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
3. मोबाइल नंबर
4. बैंक खाते में दर्ज मोबाइल नंबर
1. व्यक्तिगत बैंक खाता
2. महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
3. बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
4. महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी, महतारी वंदन योजना का फिर खुलेगापोर्टल#Chhattisgarh #MahtariVandanYojana https://t.co/1sXKfAfUnD
— IBC24 News (@IBC24News) August 13, 2025