Amit Shah CG Visit। Photo Credit: File
Amit Shah CG Visit: रायपुर। देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। मिली जानकरी के मुताबिक, वे 13 दिसंबर से 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। बता दें कि, अमित शाह छत्तीसगढ़ ओलंपिक के समापन में शामिल होंगे। वहीं, गृह मंत्री के दौरे से पहले आज गृह विभाग की बड़ी बैठक होने जा रही है।
बता दें कि, CM विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा नया रायपुर स्थित PHQ में सुबह 11.30 बजे से बैठक लेंगे। इस बैठक में अब तक नक्सल ऑपरेशन पर हुए काम की समीक्षा की जाएगी। साथ ही आज CM विष्णुदेव साय साइबर भवन का भी उद्घाटन करेंगे।
विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पुलिस मुख्यालय परिसर में सबेरे 11.30 से 2 बजे तक विभागीय बैठक, साइबर भवन उद्घाटन एवं एमओयू निषादन समारोह में शामिल होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री शाम 4 से 5 बजे नवा रायपुर में प्रदेश की नवीन औद्योगिक नीति पर आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे। इसका आयोजन नीति आयोग एवं सीआईआई के सहयोग से किया जा रहा है।