Excise department team raided the forests of Mohanpur
Houses allotted to ministers in Chhattisgarh: रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों को उनके आवास आवंटित कर दिए गए हैं। ऐसे में कौन मंत्री कहां रहेगा इसकी जानकारी दी गई है। जारी आदेश के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह बंगला नंबर ए.1 सिविल लाइन शंकर नगर रायपुर में रहेंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के लिए बंगला नंबर डी.8 सिविल लाइन रायपुर आवंटित किया गया है।
इनके अलावा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को c.3 सिविल लाइन, रायपुर में बंगला दिया गया है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बी.5/ 1, पुराना कमिश्नर बंगला, शंकर नगर रायपुर में आवंटित किया गया है। राम विचार नेताम को c.5 सिविल लाइन, शंकर नगर रायपुर में आवास दिया गया है। तो वहीं मंत्री दयालदास बघेल को बी.5/5, धरोहर, जेल रोड, पुराना वन संरक्षक बंगला वन कॉलोनी रायपुर में दिया गया है।
इसी प्रकार मंत्री केदार कश्यप को c.3 एवं c.4 फॉरेस्ट कॉलोनी राजातालाब रायपुर में मकान आवंटित किया गया है। इसी प्रकार मंत्री लखन लाल देवांगन को c.4 शंकर नगर, रायपुर और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को c.2 शंकर नगर रायपुर, मंत्री ओपी चौधरी को डी.5/9 शंकर नगर रायपुर, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े को डी.8 एवं दी 7 शंकर नगर रायपुर।मंत्री टंकराम वर्मा को बी.5/10 शंकर नगर रायपुर। जगदलपुर विधायक और भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव को बी.5/12 सिविल लाइन रायपुर में आवास दिया गया है।
इनके साथ ही नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत को ई.1 गांधी उद्यान के पीछे सिविल लाइन, रायपुर एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ई.1 छत्तीसगढ़ क्लब के पास, सिविल लाइन रायपुर, छत्तीसगढ़ क्लब के पास वाला मकान दिया गया है।
इस प्रकार से देखा जाए तो कवासी लखमा वाले बंगले में रामविचार नेताम रहेंगे। रुद्र गुरु वाले बंगले में दयालदास बघेल रहेंगे। शिव डहरिया वाले बंगले में श्याम विहारी जायसवाल रहेंगे। अनिला भेंडिया वाले बंगले में केदार कश्यप रहेंगे। रविंद्र चौबे वाले घर में लखनलाल देवांगन रहेंगे।
Resi 1 (1) by Anil Shukla on Scribd
Resi 3 by Anil Shukla on Scribd
Resi 2 by Anil Shukla on Scribd
read more: राज्यों की बॉन्ड के जरिये जुटायी गयी राशि की लागत बढ़कर 7.71 प्रतिशत पर