CG Assembly Election: CM भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे ओपी चौधरी? बीजेपी महामंत्री ने कहा- हर चुनौती आशीर्वाद

Elections Against CM Bhupesh Baghel: उन्होंने कहा कि वे सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। लेकिन शर्त यह है कि चुनाव लड़ना है या नहीं यह मेरा संगठन तय करेगा।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2023 / 06:36 PM IST,
    Updated On - September 20, 2023 / 06:42 PM IST

Elections Against CM Bhupesh Baghel

Elections Against CM Bhupesh Baghel: मनेन्द्रगढ़। विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस नेताओं में बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी बीच आज बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा कि वे सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। लेकिन शर्त यह है कि चुनाव लड़ना है या नहीं यह मेरा संगठन तय करेगा।

CG Assembly Election:बता दें कि बीते दिन चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का नोटों की गड्डी के साथ वीडियो वायरल हुआ था, इस मामले को ओपी चौधरी ने खूब उठाया और राज सरकार से इन पैसों की जांच कराने की मांग की। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि नोटों के लेन देन का आरोप किसी ने नहीं लगाया, ओपी चौधरी ऐसे आरोप लगाते रहते हैं, साथ ही सीएम ने कहा था कि MLA रामकुमार यादव के खिलाफ चुनाव लड़ लें तो उन्हें आटे दाल का भाव पता चल जाएगा।

इसी पर अब ओपी चौधरी ने भी पलटवार किया है उन्होंने कहा कि CM की हर चुनौती आशीर्वाद की तरह है, मैं CM भूपेश बघेल खिलाफ भी चुनाव लड़ने को तैयार हूं लेकिन चुनाव लड़ना है यह संगठन तय करेगा।

read more: Rahul Gandhi Speech LIVE in Parliament: संसद में राहुल गांधी की स्पीच LIVE , नारी शक्ति वंदन बिल पर बोल रहे कांग्रेस नेता 

read more: 7th Pay Commission: महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जल्द! त्योहारों के बीच मासिक वेतन कैसे बढ़ सकता है..जानें