deputy collector transferred in chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं, सभी राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव को लेकर लोगों के बीच पहुंकर उनकी समस्याओं को दूर करनेका वादा कर रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है की राज्यपाल ने BJP के कुछ पूर्व विधायकों की सुरत्रा में कटौती कर दी है।
सुरक्षा में कटौती के विरोध में राज्यपाल से मिलने के लिए ये सभी पूर्व विधायक पहुंचे हुए हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पूर्व MLA सुभाऊ कश्यप, भोजराज नाग, पिंकी ध्रुव, लच्छू राम कश्यप सहित 5 पूर्व MLA राज्यपाल से मिले है। इन सभी ने चुनाव के समय सुरक्षा में कटौती करने पर चिंता जताई है। बता दें कि BJP के ये सभी पूर्व विधायक नक्सल प्रभावित इलाके से आते है। ऐसे में उनकी सुरक्षा में कटौती करना बेहद चिंताजनक विषय है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें