#IBC24MindSummit : टीएस बाबा ने खोले पत्ते, बताया किसके चेहरे पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, यहां देखें वीडियो

#IBC24MindSummit : IBC24 Mind Summit कार्यक्रम में कितने पत्ते खुले कितने बाकी है सेशन में प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हुए।

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 04:29 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 04:29 PM IST

#IBC24MindSummit

रायपुर : #IBC24MindSummit : छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में IBC24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। IBC24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।

यह भी पढ़ें : #IBC24MindSummit : ‘या तो मैं पार्टी से बाहर जाऊंगा या हाईकमान की बात मानूंगा’ टीएस सिंहदेव ने बताया क्यों बन गई थी ऐसी नौबत 

#IBC24MindSummit : IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार ​​फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। यह कार्य्रकम शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें : #IBC24MindSummit : ‘मुझे भी उम्मीद हो गई थी कि ढाई-ढाई साल का सीएम बनाया जाएगा’ टीएस सिंहदेव ने खुलासा करते हुए बताया कि क्या था पूरा मामला 

IBC24 Mind Summit कार्यक्रम में कितने पत्ते खुले कितने बाकी है सेशन में प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हुए। इस दौरान IBC24 के एंकर ने बाबा से सीएम और डिप्टी सीएम बनने को लेकर कई तीखे सवाल किए। न्यूज एंकर ने बाबा से आने वाले चुनाव में चुनाव लड़ने और टिकट वितरण किस शुरुआत को लेकर भी सवाल किए। जिसका उपमुख्यंत्री टीएस बाबा ने बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया और बताया कि, टिकट वितरण में देरी क्यों हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें डिप्टी सीएम कैसे बनाया गया। टीएस बाबा के साथ हुई पूरी चर्चा को सुनने के लिए वीडियो देखें …..

यह भी पढ़ें :  #IBC24MindSummit: छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सीएम का क्या था पूरा मामला? IBC24 के मंच पर मुखर होकर बोले टीएस सिंहदेव 

IBC24 Mind Summit का सीधा प्रसारण और वीडियोज आप IBC24 न्यूज चैनल और IBC24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, IBC24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp