Free Domestic LPG Cylinder: हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर फ्री, रक्षाबंधन से पहले भाजपा सरकार का बड़ा फैसला / Image Source: File
Illegal LPG Refilling Racket: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध गैस रिफिलिंग रैकेट का खुलासा हुआ है। बता दें कि, रायपुर के कांदुल में अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग रैकेट पकड़ा गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों, नीरज धनकर और दयालु साहू को गिरफ्तार किया है। वहीं, मौके से 12 गैस सिलेंडर, रिफिलिंग उपकरण और 15,300 रुपये नकद जब्त किए हैं।
मुजगहन थाना इलाके का यह पूरा मामला है, जहां मुखबिर की सूचना पर मुजगहन पुलिस ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में एचपी और इंडेन के 9 घरेलू, 3 कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए गए हैं। मोटरसाइकिल, एक्टिवा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 55 नोजल कैप समेत डेढ़ लाख की कीमत का सामान जब्त किया गया।