Publish Date - May 9, 2025 / 10:39 AM IST,
Updated On - May 9, 2025 / 10:39 AM IST
India Pak War Live Updates | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर देना चाहिए- विजय शर्मा,
रायपुर में बोले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सेना के शौर्य को किया सलाम,
रायपुर: India Pak War Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत ने केवल आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया है जबकि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए भारत की सीमाओं पर हमला किया।
India Pak War Live Updates: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा की भारत ने सीमित और लक्षित कार्रवाई की थी जो आतंक के खिलाफ थी। पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर कायरता दिखाई है। अगर पाकिस्तान ऐसी हरकतें दोहराता है तो भारत करारा जवाब देगा। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना ने जिस प्रकार से साहस और रणनीतिक क्षमता का प्रदर्शन किया है वह देशवासियों के लिए गर्व का विषय है।
India Pak War Live Updates: अपने बयान में उपमुख्यमंत्री ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा की अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसका अंतिम उत्तर दिया जाए। भारत को अब निर्णायक कार्रवाई पर विचार करना चाहिए क्योंकि बार-बार की उकसावेपूर्ण हरकतें अब बर्दाश्त के बाहर हैं।