India Pak War Live Updates: भारत-पाक जंग पर गृह मंत्री का बड़ा बयान, कहा- अब पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर देना चाहिए

भारत-पाक जंग पर गृह मंत्री का बड़ा बयान...India Pak War Live Updates: Now Pakistan should take its final decision, Home Minister's big

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 10:39 AM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 10:39 AM IST

India Pak War Live Updates | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर देना चाहिए- विजय शर्मा,
  • रायपुर में बोले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,
  • उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सेना के शौर्य को किया सलाम,

रायपुर: India Pak War Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत ने केवल आतंक के ठिकानों को निशाना बनाया है जबकि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए भारत की सीमाओं पर हमला किया।

Read More : India Pak War Live Updates: बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेजों में भी छुट्टी का किया गया ऐलान, इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

सेना के शौर्य को सलाम

India Pak War Live Updates: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा की भारत ने सीमित और लक्षित कार्रवाई की थी जो आतंक के खिलाफ थी। पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर कायरता दिखाई है। अगर पाकिस्तान ऐसी हरकतें दोहराता है तो भारत करारा जवाब देगा। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना ने जिस प्रकार से साहस और रणनीतिक क्षमता का प्रदर्शन किया है वह देशवासियों के लिए गर्व का विषय है।

Read More : Operation Sindoor News Update: भारतीय सेना ने मार गिराए 50 पाकिस्तानी ड्रोन, LoC क्रॉस आए थे भारत में हमला करने: सूत्र

पाकिस्तान को देना होगा अंतिम उत्तर

India Pak War Live Updates: अपने बयान में उपमुख्यमंत्री ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा की अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसका अंतिम उत्तर दिया जाए। भारत को अब निर्णायक कार्रवाई पर विचार करना चाहिए क्योंकि बार-बार की उकसावेपूर्ण हरकतें अब बर्दाश्त के बाहर हैं।

"विजय शर्मा का बयान" क्यों चर्चा में है?

क्योंकि उन्होंने भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान को "अंतिम उत्तर" देने की बात कहकर कड़ा रुख अपनाया है।

"विजय शर्मा का बयान" क्या भारत की आधिकारिक नीति को दर्शाता है?

नहीं, यह छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री की व्यक्तिगत राजनीतिक राय है; भारत सरकार की आधिकारिक नीति अलग से घोषित की जाती है।

क्या "विजय शर्मा का बयान" का मतलब है कि युद्ध निकट है?

यह संकेत तो देता है कि देश में आक्रोश है, लेकिन युद्ध जैसी कार्रवाई का निर्णय केवल केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय ही लेते हैं।

क्या "विजय शर्मा का बयान" सेना के समर्थन में था?

हां, उन्होंने सेना के साहस और रणनीतिक कौशल की सराहना की और जनता से एकजुटता की अपील की।

क्या "विजय शर्मा का बयान" से पाकिस्तान को कूटनीतिक संदेश मिला है?

ऐसे बयानों से पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर राजनीतिक दबाव बनता है, लेकिन आधिकारिक संदेश केंद्र सरकार के माध्यम से जाता है।