IndiGo Viral Video: वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचारी

IndiGo Viral Video: वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचारी

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 01:20 PM IST

IndiGo Viral Video: | Image Credit: @subodhharitwal X account

HIGHLIGHTS
  • इंडिगो की की दिल्ली रायपुर फ्लाइट का वीडियो वायरल
  • बेदर्दी से यात्रियों का सामान फेकते दिखे कर्मचारी
  • यात्रियों के सामान की सुरक्षा को लेकर बढ़ा चिंता

IndiGo Viral Video: रायपुर। सोशल मीडिया आज लोगों तक वायरल चीजों को पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। लोगों के अतरंगी अवतार से लेकर गंदी हरकत तक वीडियो आजकल तेजी से वायरल होने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो एयरपोर्ट से सामने आया है, जिसमें कर्मचारी बेदर्दी से यात्रियों का सामान फेक रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो ने यात्रियों के सामान की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है।

READ MORE : Patna-Gaya Main Road: अजब-गजब.. हादसों को न्योता दे रही 100 करोड़ की लागत से बनी सड़क, जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने 

इस वीडियो को कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने अपने X अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- ‘आज @IndiGo6E की दिल्ली रायपुर फ्लाइट 6E 5138 से जब रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो देखा कि इंडिगो के कर्मचारी कितनी बेदर्दी से यात्रियों का सामान फेक रहे है। आप खुद देखिए और अपनी राय दीजिए।’

READ MORE : Tatkal Ticket Booking New Rule: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रेलवे ने बदल दिए तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े ये नियम

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब इस तरीके के वीडियो सामने आए हों। इससे पहले भी कई एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलर लोगों के सामान को गलत तरीके से संभालते, उन्हें इधर-उधर फेंक देते और कुछ मामलों में सामान निकालने के लिए उन्हें खोलकर भी देखते नजर आए हैं।