Raipur Cricket Match Security: 6 IPS के कंधो पर भारत-साउथ अफ्रीका मैच में सुरक्षा का जिम्मा.. इस तेजतर्रार DIG को बनाया गया सिक्योरिटी-इन-चार्ज
Raipur Cricket Match Security: एडवायजरी के अनुसार स्टेडियम परिसर में शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, तंबाखू, माचिस, लाईटर्स, बोतल, डिब्बा, टिफिन, वाद्य यंत्र, कुर्सी, स्टूल, छाता, ब्लैड्स, रूल, बोर्ड, स्कैट्स, डंडा, झंडा, आग्नेयास्त्र, चाकू, कटार, तलवार, फटाके जैसी सभी वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी।
Raipur Cricket Match Security || Image- IBC24 News Archive
- मैच के लिए 1500 जवान तैनात
- 10 बिंदुओं की सख्त एडवायजरी
- प्रतिबंधित सामानों पर पूरी पाबंदी
Raipur Cricket Match Security: रायपुर: भारत-दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मैच कल होने वाला है, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। सुरक्षा का प्रभारी डीआईजी गिरजाशंकर जायसवाल को बनाया गया है, जबकि 6 आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग सेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। मेफेयर रिसोर्ट के चारों तरफ सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। यातायात के 500 अधिकारी-जवानों की तैनाती की गई है और रिसोर्ट से स्टेडियम तथा स्टेडियम से रिसोर्ट तक पूरे रूट को सील कर दिया गया है। कुल 1500 पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा में तैनात हैं। आईजी अमरेश मिश्रा और डीआईजी गिरजाशंकर जायसवाल ने सभी ASP और DSP अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है।
Raipur Cricket Match Advisory: जारी हुई 10 बिंदुओं की एडवायजरी
गौरतलब है कि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर पुलिस ने 10 प्वाइंट्स की एडवायजरी जारी की है। एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि स्टेडियम में प्रवेश के दौरान सभी दर्शकों की गेट पर ही सख्त जांच होगी और प्रतिबंधित सामान मिलने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। मैच को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
India-South Africa match Raipur: इन सामानों के साथ एंट्री नहीं
Raipur Cricket Match Security: एडवायजरी के अनुसार स्टेडियम परिसर में शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, तंबाखू, माचिस, लाईटर्स, बोतल, डिब्बा, टिफिन, वाद्य यंत्र, कुर्सी, स्टूल, छाता, ब्लैड्स, रूल, बोर्ड, स्कैट्स, डंडा, झंडा, आग्नेयास्त्र, चाकू, कटार, तलवार, फटाके जैसी सभी वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। इसके अलावा खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य पदार्थ छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंड बैग, लेडिज बैग, सूटकेस, कागज पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम, लेजर लाइट, फ्लैश लाइट, स्प्रे, सिरिंज, पेन-पेंसिल, फुग्गे, गेद, लाउड हैलर, सिटी, हार्न, रेडियो, जानवर और सभी प्रकार के सिक्के भी लेकर नहीं जा सकेंगे।
International Match in Raipur: आज दोनों टीमें करेंगी अभ्यास
भारत-दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मुकाबला 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें आज अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। साउथ अफ्रीका की टीम की पत्रकारवार्ता दोपहर 12 बजे होगी, इसके बाद 1 से 4 बजे तक अभ्यास चलेगा। टीम इंडिया की प्रेस वार्ता शाम 4 बजे और 5 से 8 बजे तक प्रैक्टिस सेशन रखा गया है। मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, कहीं ऑनलाइन टोकन नहीं मिलने से परेशान किसान, तो कहीं धान की बोरी के नाम पर वसूली का आरोप..
- शराब घोटाले में जेल में बंद चैतन्य बघेल… याचिका पर हुई लंबी बहस, ED की दलीलों पर सुनवाई टली, अब इस दिन होगी बहस
- बिहार में आखिर चुनाव क्यों हार गया महागठबंधन? लंबे मंथन के बाद कांग्रेसियों ने ढूंढा ये चौकानें वाला कारण

Facebook



