Jamyang Tsering/Image Source: IBC24
रायपुर: Jamyang Tsering: रायपुर में छत्तीसगढ़ के BJP प्रभारी जामयांग सेरिंग ने मतदाता सूची SIR परियोजना को लेकर अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से देश को लाभ होगा और BJP इसके लिए अधिकतम योगदान दे रही है। जामयांग सेरिंग ने कहा कि जो देश के लिए काम करेगा उसे लाभ जरूर मिलेगा।
कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कड़ा हमला करते हुए कहा कि SIR पर कांग्रेस का आरोप नालायकी भरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के समय शुतुरमुर्ग की तरह सोती रहती है और चुनाव से 15 दिन पहले केवल पर्यटक की तरह घूमती है। चुनाव हारने के बाद कांग्रेस अक्सर EVM या वोट चोरी का आरोप लगाती है, जबकि BJP के लिए यह EVM इलेक्शन विक्ट्री मैनेजमेंट है, ताकि परिणाम के दिन किसी को अफसोस न हो।
Jamyang Tsering: सोनम वांगचुंग पर NSA लागू होने और जांच के संबंध में जामयांग सेरिंग ने कहा कि जांच जारी है। वहीं लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के सवाल पर उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 70 साल पुरानी मांग पूरी की है और जम्मू-कश्मीर से अलग लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई पार्टी ज्यादा काम करती है तो अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं।