Japanese Woman Unclaimed Bag: रायपुर में जापान की महिला का लावारिस बैग, कचरे के ढेर से पासपोर्ट, वीजा, कई शहरों का टिकट मिला

रायपुर में जापान की महिला का लावारिस बैग...Japanese Woman Unclaimed Bag: Unclaimed bag of a Japanese woman found in Raipur, passport

Japanese Woman Unclaimed Bag: रायपुर में जापान की महिला का लावारिस बैग, कचरे के ढेर से पासपोर्ट, वीजा, कई शहरों का टिकट मिला

Japanese Woman Unclaimed Bag | Image Source | IBC24

Modified Date: March 30, 2025 / 10:00 am IST
Published Date: March 30, 2025 9:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • कचरे के ढेर से मिला एक लावारिस बैग,
  • जापान की एक महिला का पासपोर्ट, वीजा, एयर टिकट, लैपटॉप मिला,
  • विभिन्न शहरों में यात्रा करने की टिकट भी मौजूद,

रायपुर: Japanese Woman Unclaimed Bag: प्रोफेसर कॉलोनी में एक स्थानीय युवक को कचरे के ढेर से एक लावारिस बैग मिला जिसमें जापान की एक महिला का पासपोर्ट, वीजा, एयर टिकट, लैपटॉप और बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शामिल थे। यह बैग पुरानी बस्ती क्षेत्र में 20 दिसंबर 2024 को मिला था। बैग में टोक्यो से दिल्ली आने की टिकट समेत, विभिन्न शहरों में यात्रा करने की टिकट भी मौजूद थीं।

Read More: Chaitra Navratri Dongargarh 2025: सज गया मां बमलेश्वरी का दरबार… मंदिर परिसर में मेले की तैयारियां पूरी, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

Japanese Woman Unclaimed Bag: युवक ने इस बैग के बारे में IBC 24 की टीम को सूचना दी। IBC 24 के द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए  SSP लाल उमेद सिंह ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और पुरानी बस्ती थाना प्रभारी को घटनास्थल पर भेजा। बैग में मिले दस्तावेजों से यह पता चला कि महिला का नाम ओतसूबो फ़ुकिको है, जो जापान की राजधानी टोक्यो के पास स्थित नरिता क्षेत्र की निवासी हैं। दस्तावेजों में यह भी जानकारी मिली कि महिला मर्चेंट बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी हैं और नार्नोलिया मर्चेंट बैंकर कंपनी से संबंधित हैं।

 ⁠

Read More :   Chaitra Navratri 1st day 2025: नवरात्रि के पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा, घटस्थापना के मुहूर्त से लेकर पूजा विधि जानें यहां

Japanese Woman Unclaimed Bag: बैग में मिली एयर टिकट से यह भी स्पष्ट हुआ कि महिला की टिकट 20 दिसंबर 2024 को टोक्यो से दिल्ली के लिए बुक थी और कुछ अन्य टिकट भी विभिन्न शहरों के लिए थीं। महिला की उम्र लगभग 65 साल के आसपास होने का अनुमान है। इस मामले में SSP ने बताया कि महिला के दस्तावेजों की जांच जारी है और जल्द ही महिला से संपर्क किया जाएगा। स्थानीय पुलिस ने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।