Home » Breaking-news
» Kharora Accident News Update: Life crushed by high speed trailer! 13 killed
Kharora Accident News Update: तेज रफ्तार ट्रेलर से कुचली जिंदगी! खरोरा में सड़क हादसे में 13 की मौत, 10 से ज्यादा घायल, जान गंवाने वालों के नाम आए सामने
खरोरा में सड़क हादसे में 13 की मौत...Kharora Accident News Update: Life crushed by high speed trailer! 13 killed, more than 10 injured
माजदा और ट्रेलर की टक्कर में 13 की मौत, 10 से ज्यादा घायल,
छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे ग्रामीण,
रायपुर: Kharora Accident News Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरोरा के पास रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बंगोली गांव के पास उस वक्त हुआ जब माजदा वाहन और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं।
Kharora Accident News Update: जानकारी के अनुसार सभी लोग बाना गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव आरंग के चटौद लौट रहे थे। माजदा वाहन में करीब 50 लोग सवार थे। जब वाहन बंगोली गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि माजदा के परखच्चे उड़ गए और कई लोग वाहन में ही फंस गए।
Kharora Accident News Update: स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को निकालकर मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। डंपर पुणे से रांची जा रहा था। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।