Kidnapping in Raipur : राजधानी में चुनावी रंजिश पर दिनदहाड़े किडनैपिंग, युवक के साथ रातभर किया ये कांड, फिर भारत माता चौक में छोड़कर हुए फरार, CCTV आया सामने

राजधानी में चुनावी रंजिश पर दिनदहाड़े किडनैपिंग...Kidnapping in Raipur: Kidnapping in broad daylight due to election rivalry in the capital

Kidnapping in Raipur : राजधानी में चुनावी रंजिश पर दिनदहाड़े किडनैपिंग, युवक के साथ रातभर किया ये कांड, फिर भारत माता चौक में छोड़कर हुए फरार, CCTV आया सामने

Kidnapping in Raipur: IBC24


Reported By: Rajesh Raj,
Modified Date: February 14, 2025 / 09:19 am IST
Published Date: February 14, 2025 9:15 am IST

रायपुर: Raipur News : 11 फरवरी को हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद गुढ़ियारी थाना इलाके में एक युवक के अपहरण और मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपियों ने अविनाश कोसले नामक युवक को बेरहमी से पीटा और फिर जबरन स्कॉर्पियो में बिठाकर ले जाने की कोशिश की। पीड़ित युवक के अनुसार, आरोपियों ने करीब एक घंटे तक उसे गाड़ी में घुमाया और लगातार मारपीट की, फिर उसे भारत माता चौक के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है। Kidnapping in Raipur

Read More : Bird Flu In MP: जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, सभी चिकन और मटन की दुकानों को किया गया सील, अलर्ट जारी

घटना का विवरण

Kidnapping in Raipur :  पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 11 फरवरी की रात चुनाव समाप्त होने के बाद अविनाश कोसले अपने घर के बाहर गली में दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। तभी रात 1:00 बजे के करीब आरोपी रूपेश राहंगडाले, कुंदन सिंह, ऋषभ धृतलहरें अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और चुनावी विवाद को लेकर अविनाश से गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ते ही आरोपियों ने अविनाश के साथ लात-घूंसों और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसे जबरन अपनी स्कॉर्पियो में बिठाया और इलाके में घुमाते रहे। रात 2:00 बजे के आसपास आरोपी पीड़ित युवक को भारत माता चौक के पास फेंककर फरार हो गए।

 ⁠

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज

Kidnapping in Raipur :  पीड़ित युवक ने घटना की शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में मदद मिल रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी इलाके के पुराने बदमाश मनजीत सिंह के गिरोह से जुड़े हुए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।