Raipur Krishna Janmashtami Mahotsava: रायपुर में आज इन जगहों पर जमकर मनाई जाएगी ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी’.. आप भी हो सकते हैं शामिल, यहां सबसे बड़ी तैयारी..

रायपुर के खाटू श्याम मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, गोपाल मंदिर और इस्कॉन मंदिर में भक्तों का पहुंचना शुरू हो चुका है। इन मंदिरों को फूलों से सजाया गया है। रात को जन्मोत्सव का ही आयोजन होगा जबकि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 09:49 AM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 09:49 AM IST

Raipur Krishna Janmashtami Mahotsava || Image- IBC24 News fILE

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य आयोजन और सजावट।
  • मंदिरों में दर्शन, झांकियों और दही हांडी का उत्सव।
  • कानून-व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनाती।

Raipur Krishna Janmashtami Mahotsava: रायपुर: देशभर के साथ ही आज छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। राधा -कृष्ण के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार नजर आ रही है तो वही शाम होते ही दही हांडी फोड़, मनमोहक और जीवंत झांकियों के प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। बात करें रायपुर से इतर बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़, अम्बिकापुर, राजनांदगांव की तो यहाँ के राधा-कृष्णा मंदिरों में सुबह से ही कृष्ण भक्तों की कतार नजर आ रही है। यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहेगा जबकि शाम होते ही कई तरहके सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। जन्माष्टमी के मौके पर राधा-कृष्णा के मंदिरन को फूल और फलों से सजाया गया है।

READ MORE: No Meat Sale Today: आज बेचा मांस-मटन तो खैर नहीं.. सीधे कैंसिल होगा दुकान का लाइसेंस, अफसर घूम-घूमकर लेंगे जायजा!..

छत्तीसगढ़ में कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व

बात करें राजधानी रायपुर की तो यहाँ की कृष्ण जन्माष्टमी की धूम सबसे अलग और वृहद् होने वाली है। रायपुर के हर गली मोहल्ले में जन्माष्टमी का उल्लास सुबह से ही देखने को मिल रहा है।

Krishna Janmashtami 2025: मंदिरों में गूंजा ‘कृष्ण कन्हैया लाल की जय’ का जयकारा, देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, देखें मनमोहक झांकियां

रायपुर के खाटू श्याम मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, गोपाल मंदिर और इस्कॉन मंदिर में भक्तों का पहुंचना शुरू हो चुका है। इन मंदिरों को फूलों से सजाया गया है। रात को जन्मोत्सव का ही आयोजन होगा जबकि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इस पूरे आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने खास इंतज़ाम किये है। कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती शहर के मुख्य मार्ग और मंदिरों के आसपास की गई है। पार्किंग, यातयात, मंदिरों में दर्शन, दही हांडी और दूसरी व्यवस्थाओं पर पुलिस और प्रशासन की पैनी निगाह बनी हुई है।

प्रश्न 1: रायपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं?

उत्तर: रायपुर में कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी फोड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों का प्रदर्शन और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना जैसे आयोजन हो रहे हैं।

प्रश्न 2: क्या रायपुर के मंदिरों में किसी विशेष सजावट की गई है?

उत्तर: हाँ, रायपुर के प्रमुख मंदिर जैसे खाटू श्याम मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, गोपाल मंदिर और इस्कॉन मंदिर को फूलों और फलों से भव्य रूप से सजाया गया है।

प्रश्न 3: क्या जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं?

उत्तर: जी हाँ, जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिरों और मुख्य मार्गों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।