रायपुर के इस इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात, कई गाड़ियां तोड़ी महिलाओं बच्चों से की मारपीट, दो गिरफ्तार

raipur bhanpuri marpeet video: बताया जा रहा है कि विपिन मिश्रा नामक स्थानीय निवासी से रविवार को पंकज कुशवाहा और सुनील साहानी के साथ एक बार में किसी बात पर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पंकज कुशवाह ने विपिन मिश्रा के सर पर बियर की बोतल फोड़कर घायल कर दिया।

रायपुर के इस इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात, कई गाड़ियां तोड़ी महिलाओं बच्चों से की मारपीट, दो गिरफ्तार

raipur bhanpuri marpeet video:

Modified Date: January 8, 2024 / 10:47 pm IST
Published Date: January 8, 2024 10:47 pm IST

raipur bhanpuri marpeet video: रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी वार्ड नंबर 4 में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। जिससे आक्रोशित स्थानीय रहवासियों ने खमतराई थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बलवे का मास्टरमाइंड समेत 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय रहवासियों के मुताबिक 20 से 25 बाइक पर करीब 40 से ज्यादा नकाबपोश हथियारबंद बदमाश सरेआम भनपुरी इलाके में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मोहल्ले में घुसे और वहां खड़ी कई बाइक, कारें, लोडिंग ऑटो समेत वहां मौजूद महिला, पुरूष सबकी रॉड, लाठी से जमकर तोड़फोड़ करते हुए मंदिर में पूजा कर रहे महिला बच्चों के साथ जमकर मारपीट की।

read more: Ram Darbar Vastu Tips: घर में इस दिशा में श्री राम दरबार की तस्वीर लगाना माना जाता है बेहद शुभ, दूर होती हैं सारी बाधाएं

बताया जा रहा है कि विपिन मिश्रा नामक स्थानीय निवासी से रविवार को पंकज कुशवाहा और सुनील साहानी के साथ एक बार में किसी बात पर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पंकज कुशवाह ने विपिन मिश्रा के सर पर बियर की बोतल फोड़कर घायल कर दिया। हालांकि मामला थाने तक पहुंचता था लेकिन कुछ रसूखदार लोगों के हस्ताक्षेप के बाद समझोता होकर सभी थाने से वापस आ गये।

 ⁠

बताया जा रहा है कि आज देर शाम पंकज कुशवाहा, सुनील सहानी अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर विपिन मिश्रा से रंजिश का बदला लेने उसके भनपुरी इलाके में पहुंचे और इलाके में मिली दुपहिया, चारपहिया गाडियों में तोड़फोड़ करते हुए महिला, पुरुषों समेत बच्चों तक के साथ मारपीट करते हुए इलाके की दुकानें हथियारों के बल पर जबरिया बंद कराने की धमकी देते हुए इलाके में जमकर आतंक मचाया।

read more: महामारी के बाद असमानता बढ़ाने वाले पुनरुद्धार के दावे दोषपूर्ण और मनगढ़ंतः एसबीआई रिसर्च

बताया जा रहा है कि बलवे का मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा उरला थाने का निगरानी बदमाश है, जिसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। इलाके में बलवे की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी खमतराई थाने पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने पंकज कुशवाहा और सुनील साहानी समेत कई अन्य के खिलाफ बलवे समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्जकर तलाश शुरू की। फिलहाल आक्रोशित स्थानीय रहवासियों के थाने का घेराव करने के बाद हरकत मेंं आई पुलिस ने बलवे का मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और सुनील साहानी को रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com