रायपुर के इस इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात, कई गाड़ियां तोड़ी महिलाओं बच्चों से की मारपीट, दो गिरफ्तार

raipur bhanpuri marpeet video: बताया जा रहा है कि विपिन मिश्रा नामक स्थानीय निवासी से रविवार को पंकज कुशवाहा और सुनील साहानी के साथ एक बार में किसी बात पर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पंकज कुशवाह ने विपिन मिश्रा के सर पर बियर की बोतल फोड़कर घायल कर दिया।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2024 / 10:47 PM IST,
    Updated On - January 8, 2024 / 10:47 PM IST

raipur bhanpuri marpeet video: रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी वार्ड नंबर 4 में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। जिससे आक्रोशित स्थानीय रहवासियों ने खमतराई थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बलवे का मास्टरमाइंड समेत 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय रहवासियों के मुताबिक 20 से 25 बाइक पर करीब 40 से ज्यादा नकाबपोश हथियारबंद बदमाश सरेआम भनपुरी इलाके में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मोहल्ले में घुसे और वहां खड़ी कई बाइक, कारें, लोडिंग ऑटो समेत वहां मौजूद महिला, पुरूष सबकी रॉड, लाठी से जमकर तोड़फोड़ करते हुए मंदिर में पूजा कर रहे महिला बच्चों के साथ जमकर मारपीट की।

read more: Ram Darbar Vastu Tips: घर में इस दिशा में श्री राम दरबार की तस्वीर लगाना माना जाता है बेहद शुभ, दूर होती हैं सारी बाधाएं

बताया जा रहा है कि विपिन मिश्रा नामक स्थानीय निवासी से रविवार को पंकज कुशवाहा और सुनील साहानी के साथ एक बार में किसी बात पर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पंकज कुशवाह ने विपिन मिश्रा के सर पर बियर की बोतल फोड़कर घायल कर दिया। हालांकि मामला थाने तक पहुंचता था लेकिन कुछ रसूखदार लोगों के हस्ताक्षेप के बाद समझोता होकर सभी थाने से वापस आ गये।

बताया जा रहा है कि आज देर शाम पंकज कुशवाहा, सुनील सहानी अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर विपिन मिश्रा से रंजिश का बदला लेने उसके भनपुरी इलाके में पहुंचे और इलाके में मिली दुपहिया, चारपहिया गाडियों में तोड़फोड़ करते हुए महिला, पुरुषों समेत बच्चों तक के साथ मारपीट करते हुए इलाके की दुकानें हथियारों के बल पर जबरिया बंद कराने की धमकी देते हुए इलाके में जमकर आतंक मचाया।

read more: महामारी के बाद असमानता बढ़ाने वाले पुनरुद्धार के दावे दोषपूर्ण और मनगढ़ंतः एसबीआई रिसर्च

बताया जा रहा है कि बलवे का मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा उरला थाने का निगरानी बदमाश है, जिसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। इलाके में बलवे की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी खमतराई थाने पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने पंकज कुशवाहा और सुनील साहानी समेत कई अन्य के खिलाफ बलवे समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्जकर तलाश शुरू की। फिलहाल आक्रोशित स्थानीय रहवासियों के थाने का घेराव करने के बाद हरकत मेंं आई पुलिस ने बलवे का मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और सुनील साहानी को रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।