‘ये चीते क्या नांगर जोतेंगे’? MP में चीता लाने पर मंत्री लखमा का बड़ा बयान

मध्यप्रदेश में चीते लाने को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा इनका काम एक ही है कभी चीता लाओ, कभी कोई पंडित लाओ, और देश को बांटने का काम करो। उन्होंने कहा कि ये चीता चीता क्या कर रहे हैं, चीता से क्या नागर जोतेंगे।

  •  
  • Publish Date - February 18, 2023 / 02:29 PM IST,
    Updated On - February 18, 2023 / 02:45 PM IST

Minister Lakhma’s big statement on bringing cheetah to MP

रायपुर। बीजेपी के टारगेट किलिंग को लेकर मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि क्या बीजेपी के उन नेताओं ने कभी सुरक्षा मांगी थी? किसी ने सुरक्षा के लिए आवेदन किया हैं ? वे सुरक्षा मांगेंगे तो उन्हे देंगे। बीजेपी के समय में तो केदार कश्यप के भाई को नक्सलियों ने मारा था, महेश गागड़ा, केदार कश्यप सबको सुरक्षा है। लखमा ने कहा कि सात सौ ग्राम हटाने वाले, तीन सौ घर जलाने वाले आज इस तरह की बात कर रहे हैं।

वहीं मध्यप्रदेश में चीते लाने को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा इनका काम एक ही है कभी चीता लाओ, कभी कोई पंडित लाओ, और देश को बांटने का काम करो। उन्होंने कहा कि ये चीता चीता क्या कर रहे हैं, चीता से क्या नागर जोतेंगे। हमारे नेता राहुल गांधी देश को जोड़ने का काम करते हैं। ये बेरोजगारी, महंगाई पर बात नहीं करेंगे, अडानी पर यदि लोकसभा में प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी बोला हो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

वहीं वीएचपी की यात्रा को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि साधु आ रहे हैं वो झुग्गी झोपड़ी में जाएंगे वे महंगाई, रोजी रोटी और जीएसटी पर बात करेंगे तो स्वागत है। वो झुग्गी झोपड़ी के लोगों को बताएं कि महंगाई कितनी बढ़ी, पेट्रोल सौ रुपए पार हो गया, ये सब करें तो स्वागत है नहीं तो ये फर्जी राजनीति न करें।

read more:  रमेश बैस ने मराठी भाषा में ली गवर्नर पद की शपथ, महाराष्ट्र के 22वें राज्यपाल होंगे दिग्गज राजनीतिज्ञ बैस

read more:  ‘जो राम और हनुमान का नहीं वो किसी काम का नहीं’, अमरावती सांसद ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज