CG Vidhan Sabha Mansoon Session Live: ‘बांग्लादेश-पाकिस्तान के नाम सबसे ज्यादा दर्द कांग्रेस को’.. बांग्लादेशी नागरिकों के मुद्दे पर भाजपा विधायक का तीखा पलटवार

14 जुलाई से शुरु हुआ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई को ख़त्म होगा। इस दौरान पांच बैठकें आयोजित की जाएंगी।

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 02:43 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 02:43 PM IST

CG Vidhan Sabha Mansoon Session Live || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के घुसपैठ पर सियासी विवाद।
  • बिलासपुर लोनिवि परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला।
  • बिजली दाम बढ़ोतरी पर सीएम ने जनता का समर्थन बताया।

CG Vidhan Sabha Mansoon Session Live: रायपुर: पिछले कुछ समय से प्रदेश की राजनीति में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के घुसपैठ का मुद्दा गर्माया हुआ है। आज सदन में भी इस प्रकरण पर राज्य की सरकार को घेरने को कोशिश की गई।

READ MORE: Chhattisgarh DA Hike News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को भी मिलेगा केंद्र के समान महंगाई और राहत भत्ता!.. एरियर्स के भुगतान की भी मांग

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज कई विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच नोंकझोंक भी देखने को मिली। दीपक बैज ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठया और कहा कि, सरकार पश्चिम बंगाल के मजदूर को बांग्लादेशी बता रही है। इस तरह सरकार अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने पूछा की, क्या छत्तीसगढ़ के मजदूर दूसरे राज्य में काम करने नहीं जाते? फिर दूसरे राज्य से आए मजदूर को अरेस्ट क्यों कर रहे हैं? यह सरकार अपनी मनमानी करना चाहती है।

वही इसके जवाब में भाजपा सदस्यों ने भी तीखा पलटवार किया। मंत्री राम विचार नेताम ने पूछा की, जब भी पाकिस्तान, बांग्लादेश का नाम आता है, सबसे ज्यादा दर्द कांग्रेस को ही क्यों होता है? यह रिश्ता क्या कहलाता है? कांग्रेस बताएं

सदन में गूंजा नक़ल का मामला

बिलासपुर में पिछले दिनों लोनिवि भर्ती की परीक्षा में हाईटैक तरीके से नक़ल कराये जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ था। इसके बाद से ही कांग्रेस सत्तादल भाजपा पर हमलावर है। वही आज इस नक़ल प्रकरण की गूँज विधानसभा में भी सुनाई दी।

CG Vidhan Sabha Mansoon Session Live: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख विधायक दीपक बैज ने सरकार पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि, क्या नकल गिरोह को भाजपा की सरकार संरक्षण दे रही है? बीजेपी के 15 साल की सरकार में बस्तर, बिलासपुर में फर्जी परीक्षाएं आयोजित हुई। अगर संरक्षण नहीं तो परीक्षा रद्द होनी चाहिए। दीपक बैज ने कहा कि, सरकार में आने से पहले भाजपा ने यूपीएससी के तर्ज पर परीक्षा करने का दावा किया था तो क्या यही यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षा है।

‘मिल रहा जनता का समर्थन’: सीएम साय

सदन में बिजली के दाम में बढ़ोतरी पर स्थगन प्रस्ताव लाया गया। इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, टैरिफ में न्यूनतम वृद्धि के गई है, आपूर्ति में गुणवत्ता है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऊर्जा सुधारों को जनसमर्थन मिल रहा है। यह कदम स्टील उद्योगों के लिये भी राहत देने वाला है। सीएम ने सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि, यह घरेलु उपभोक्ताओं के लिए संरक्षण की दिशा में उठाया गया कदम है। कृषि पंपों पर बोझ नहीं पड़ेगा।’

READ ALSO: Gajpalla waterfall Incident News: गजपल्ला झरने में डूबी युवती की तलाश जारी.. रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खी के झुण्ड ने किया हमला, मची भगदड़..

सत्र में पांच बैठकें

CG Vidhan Sabha Mansoon Session Live: बता दें कि, 14 जुलाई से शुरु हुआ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई को ख़त्म होगा। इस दौरान पांच बैठकें आयोजित की जाएंगी। प्रदेश सरकार इस सत्र में कई अहम् बिल भी पेश करने वाली है जबकि कांग्रेस अपने रणनीति के मुताबिक़ सरकार के खिलाफ हमलावर नजर आ रही है।