BJP attack on Shiv Dahriya: ‘कब्जा करने वाले सलाखों के पीछे जाएंगे..’ पूर्व मंत्री शिव डहरिया पर बीजेपी ने बोला तीखा हमला
BJP attack on Shiv Dahriya: 'कब्जा करने वाले सलाखों के पीछे जाएंगे..' पूर्व मंत्री शिव डहरिया पर बीजेपी ने बोला तीखा हमला
BJP attack on Shiv Dahriya
BJP attack on Shiv Dahriya: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोकसभा चुनाव के करीब आते ही पक्ष विपक्ष को कई मुद्दों पर घेर रही है। मंत्री टंकराम वर्मा का शिव डहरिया को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा, कि पूरा प्रदेश जनता है उन्होंने जमीन पर कब्जा किया है। जमीन तो जमीन सरकारी भवन पर कब्जा किया है। आरंग में, रायपुर में कई जगह कब्जा किया है।
Read More: Narayanpur School Case, छत्तीसगढ़: ‘पीरियड कब आता है?’ छात्राओं से पूछते हैं शिक्षक, नहीं बताने पर 500 रुपए जुर्माना, भेड़िए शिक्षकों की करतूत
मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, कि विधानसभा में जांच की घोषणा हो चुकी है। दोषी जो भी मिलेगा उसपर कार्रवाई होगी। प्रवक्ता केदार गुप्ता ने भी शिव डहरिया पर हमला बोलते हुए कहा, कि जो लिखा है, सच लिखा है। कब्जा करने वाले सलाखों के पीछे जाएंगे। छत्तीसगढ़ महतारी के बेटे हैं, लूटने वालो को नहीं बखसेंगे ।
Read More: Good News for Farmers: किसानों के खाते में हुई पैसों की बारिश, लोकसभा चुनाव से पहले ही सीएम ने दे दी बड़ी सौगात
बता दें कि दस्तावेजों के साथ नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आरोप लगाया था की सामुदायिक भवन में शकुन डहरिया ने राजश्री सदभावना समिति के नाम से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। मीनल ने बताया की निगम और स्मार्ट सिटी से भवन पर 1 करोड़ रुपए खर्च कर दिया गया, जबकि खुद कांग्रेस के मेयर इन काउंसिल के सदस्य कह रहे हैं की भवन किसी को आबंटित नहीं है और इस पर कब्जा है।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



