Mowa Chowk of Raipur will be named after martyr Bharat Lal Sahu
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में आज कैबिनेट की अहम बैठक रायपुर स्थित मंत्रालय में बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें शहीद भारत लाल साहू के सम्मान से जुड़ा फैसला भी रहा। साय सरकार ने मोवा चौक का नाम अब शहीद भारत लाल साहू के नाम पर किये जाने का फैसला किया हैं।
आज हुआ राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
बता दें कि आज ही जीव नगर मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ STF के जवान भरत लाल साहू का अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि एसटीएफ के शहीद आरक्षक भरत लाल साहू रायपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 17 जुलाई को बीजापुर जिले के तर्रेम में एसटीएफ का बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था। अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गये आईईडी ब्लास्ट में (Martyr Jawan Bharat Lal Sahu) सुरक्षाबल के दो जवान शहीद और 4 जवान घायल हुए। अंतिम (Bijapur IED Blast) यात्रा के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीद जवान के परिजन मौजूद थे।
ये रहे साय कैबिनेट के फैसले