नंदकुमार साय ने अपने ही निज सचिव पर जताया शक, कहा संदिग्ध है आचरण, कार्रवाई करें.. जाने कौन है नंदकुमार के पीएस..

  •  
  • Publish Date - July 14, 2023 / 06:07 PM IST,
    Updated On - July 14, 2023 / 06:07 PM IST

Nandkumar Sai complained about his personal secretary

रायपुर: पाला बदलकर भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दिग्गज आदिवासी नेता और मौजूदा वक़्त में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष नंदकुमार साय ने होने पीएस यानी निज सचिव के खिलाफ शिकायत की है। (Nandkumar Sai complained about his personal secretary) उन्होंने यह शिकायत सीएसआईडीसी के कार्यपालक संचालक से की है। निज सचिव का नाम वीरेंद्र जायसवाल है।

Chandrayan-3 Live Upate: चंद्रयान-3 मिशन के लिए NASA ने ISRO को दी बधाई और शुभकामनायें..

नंदकुमार साय की दलेल है की उनके निज सचिव वीरेंद्र जायसवाल का आचरण संदिग्ध है, इसकी उनहेब शिकायतें मिल रही है, लिहाजा कार्रवाई की जाएँ। गौरतलब हैं कि वीरेंद्र जायसवाल नंदकुमार के पुराने निज सचिव हैं। वे तब भी उनके साथ थे जब नंदकुमार राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष थे।

Mp News: एमपी के इस स्कूल ने उठाई हिन्दू धार्मिक चिन्हों पर आपत्ति, ABVP और हिन्दू संगठन ने जताया विरोध

बता दे कि नंदकुमार साय के पाला बदलने के बाद उन्हें मौजूदा भूपेश सरकार में बड़ा पद देते हुए सीएसआईडीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। (Nandkumar Sai complained about his personal secretary) इसे पहले उन्होंने भाजपा नेताओं पर खुद के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। नंदकुमार से ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने कि इच्छा भी जताई है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें