Nankiram Kanwar News: ननकीराम कंवर का अल्टीमेटम ख़त्म, CM हाउस के सामने बैठेंगे धरने पर.. कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े हैं पूर्व गृहमंत्री..
मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा था कि, जाँच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ननकीराम सीएम के इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं है और अब उन्होंने रायपुर सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठने की बात कही है।
Nankiram Kanwar News || Image- ibc24 News File
- ननकीराम कंवर का कलेक्टर पर गंभीर आरोप
- मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना प्रदर्शन
- केंद्र सरकार ने पहले ली थी शिकायत पर कार्रवाई
Nankiram Kanwar News: रायपुर: प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता ननकीराम कंवर कोरबा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत को जिले से हटाए जाने के मांग को लेकर सरकार के सामने अड़े हुए है। पिछले दिनों उन्होंने सीएम विष्णु देव साय और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव को इस बाबत पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कोरबा जिला कलेक्टर पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि यदि तीन दिनों के भीतर जिलाधीश को नहीं हटाया जाता तो, वह इसके खिलाफ धरना देंगे।
हालांकि मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा था कि, जाँच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ननकीराम सीएम के इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं है और अब उन्होंने रायपुर सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठने की बात कही है।
Nankiram Kanwar News: अपने नए पत्र में उन्होंने पूछा है कि, आखिर जिलाधिकारी अजीत वसंत को सरकार का संरक्षण क्यों मिला हुआ है? ननकीराम ने कहा है कि, मुख्यमंत्री आवास में बैठे कुछ आईएएस अधिकारियों के कंट्रोल से सरकार चल रही है। ननकीराम ने बताया कि, उनकी पिछली शिकायतों पर केंद्र की सरकारों ने भी संज्ञान लिया और कई आईएएस अफसरों पर कार्रवाई हुई लेकिन इस बार उनकी मांग पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। पढ़ें ननकीराम कंवर का यह नया पत्र..
Notice Strike 04-10-25 by satya sahu

Facebook



