Tribal people of these areas will get free electricity
CM Vishnu deo Sai conversion statement: रायपुर। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से धर्मांतरण के मुद्दे पर सियासत गरमाने लगी है। धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। दरअसल, विधानसभा चुनाव में भाजपा ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा था। अब एक बार फिर खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस मुद्दे को हवा दे दी है।
CM Vishnu deo Sai conversion statement: धर्मांतरण को लेकर सीएम विष्णुदेव साय का एक और बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि मिशनरी हेल्थ-शिक्षा के आड़ में धर्मांतरण करते है। वहीं सीएम के इस बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि धर्मांतरण पर बीजेपी सरकार श्वेत पत्र जारी करें। 15 साल में कितने चर्च बने व धर्मांतरण हुए। डबल इंजन की सरकार है, कानून भी बना लें। बीजेपी वोटों की धु्रवीकरण की राजनीति कर रही है। लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक मुद्दा लाना चाहती है।