Raipur News: रायपुर के सूदखोर वीरेंद्र और रोहित तोमर की संपत्ति कुर्क, प्रशासन ने आलीशान मकान पर किया कब्जा

Raipur News: रायपुर में तोमर परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम पर और भी कुछ जगहों पर संपत्तियां हैं जिसे चिन्हांकित करने का काम प्रशासन कर रहा है। अदालत के निर्देश के बाद बाकी प्रॉपर्टीज भी कुर्क की जा सकती हैं।

Raipur News: रायपुर के सूदखोर वीरेंद्र और रोहित तोमर की संपत्ति कुर्क, प्रशासन ने आलीशान मकान पर किया कब्जा
Modified Date: August 23, 2025 / 06:53 pm IST
Published Date: August 23, 2025 6:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो महीनो से फरार चल रहे तोमर बंधु
  • कोर्ट में पेश नहीं होने पर कुर्क हुई संपत्ति
  • भाटागांव में 1500-1500 स्क्वायर फीट की दो प्रॉपर्टी कुर्क

रायपुर: Raipur News, राजधानी रायपुर के सूदखोर भाइयों वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के साम्राज्य पर प्रशासन की कार्रवाई का डंडा चल गया है। पूर्व निर्धारित समय के अनुसार अधिकारियों ने रायपुर के भाटागांव में स्थित उनके आलीशान मकान को कुर्क कर दिया है, अब इस प्रॉपर्टी पर जिला प्रशासन का कंट्रोल होगा।

आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के इन बहुचर्चित भाइयों पर सूदखोरी, मारपीट, धमकाना, हथियारों का अवैध इस्तेमाल ऐसे कई तमाम मामलों के आरोप हैं। इन मामलों में फरार आरोपी तोमर बंधुओं पर प्रशासन का एक्शन देखने को मिला। रायपुर के एसडीएम नंदकुमार चौबे, अपर कलेक्टर कीर्ति मानसिंह राठौर, अतिरिक्त तहसीलदार राकेश देवांगन, नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार परमार की टीम तोमर भाइयों के घर पहुंची। रायपुर एसडीएम नंदकुमार चौबे ने बताया कि यहां 1500-1500 स्क्वायर फीट की दो प्रॉपर्टी प्रशासन ने कुर्क कर दी है। एक लाल लकीर खींचकर प्रशासन के अधिकारियों ने संपत्ति पर मार्किंग की और इसके बाद यहां कुर्की का पोस्टर चिपका दिया।

read more: Bihar Billionaire Engineer: ओ माई गॉड! सरकारी इंजीनियर निकला धन कुबेर, अथाह संपत्ति देख उड़े EOU के होश 

 ⁠

दो महीनो से फरार चल रहे तोमर बंधु

Raipur News, इसके पहले वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की पत्नियां, इनके कुछ रिश्तेदार और कामकाज संभालने वाले चार पुरुष सहयोगी अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया जा चुके हैं। लगभग दो महीनो से फरार चल रहे तोमर बंधु अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उनके घर की दीवारों पर चिपकाई गई कई नोटिस के बावजूद तोमर पेश नहीं हुए। इस वजह से संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।

रायपुर में तोमर परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम पर और भी कुछ जगहों पर संपत्तियां हैं जिसे चिन्हांकित करने का काम प्रशासन कर रहा है। अदालत के निर्देश के बाद बाकी प्रॉपर्टीज भी कुर्क की जा सकती हैं।

read more:  Raipur News: रायपुर के सूदखोर वीरेंद्र और रोहित तोमर की संपत्ति कुर्क, प्रशासन ने आलीशान मकान पर किया कब्जा

कोर्ट में पेश नहीं होने पर कुर्क हुई संपत्ति

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि “पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत भाटागांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रोहित और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ राजधानी के तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में छह अलग-अलग मामले दर्ज हैं। 18 अगस्त तक रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर को कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन दोनों भाई अब तक कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। जिसके बाद कोर्ट ने तोमर बंधुओं की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे।

read more: CG News: छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में घटिया पैरासिटामोल की सप्लाई, CGMSC ने कंपनी के खिलाफ जारी किया नोटिस 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com