PRSU Exam News | Image Source | IBC24
रायपुर : PRSU Exam News: पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में चल रही सेमेस्टर परीक्षा के बीच बड़ी लापरवाही सामने आई है। आज सुबह 8 बजे अलग अलग विषयों की परीक्षा आयोजित होनी थी। परीक्षा दिलाने पहुंचे छात्रों को दरवाजे पर घंटो इंतजार करने के बाद यह पता चला कि उनकी परीक्षा स्थगित कर दी गई है और आने वाले दिन में 19 जून को ली जाएगी।
Read More : All School Timing Changed: सभी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, रोज सुबह इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी
PRSU Exam News: बच्चों ने अपने विषय संबंधित शिक्षकों से बात करनी चाही तो पता चला कि बोर्ड पर लगा रोल नंबर चार्ट ही पूरा गलत है साथ ही जो परीक्षा आज आयोजित होनी थी उसका प्रश्न पत्र छप कर तैयार नहीं था। छात्र लगातार दो से तीन घंटे अलग अलग विभाग के चक्कर लगाते रहे लेकिन अंत में ना ही परीक्षा हुई ना ही किसी जिम्मेदार ने कोई सटीक जवाब दिया।
PRSU Exam News: छात्रों के समर्थन में पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं ने बताया कि विश्विद्यालय में लंबे समय से ऐसी लापरवाही देखने मिल रही है। इससे पहले परीक्षा के लिए 7 बजे का समय निर्धारित किया गया था। छात्रों के विरोध के बाद 8 बजे का समय तय हुआ लेकिन फिर भी आज स्थिति ऐसी है कि 9.30 बजे तक ना ही परीक्षा हो पाई ना ही प्रश्न पत्र छपे थे। आगे ऐसी ही लापरवाही चलती रही तो NSUI द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।
Read More : Spicejet Share: तीन गुना मुनाफा! फिर भी स्पाइसजेट का शेयर धड़ाम से गिरा, क्या है वजह?
वही इस विषय में जब मीडिया कर्मी परीक्षा इंचार्ज से बात करने पहुंचे तो वे जवाब देने से बचते हुए नजर आए। इतनी बड़ी लापरवाही के बाद विश्वविद्यालय PRO ने शहर से बाहर होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वही नवनियुक्त कुलसचिव मीटिंग में होने में होने की बात कहते रहे।