PRSU Exam News: बिना पेपर, बिना सूचना छात्र पहुंचे परीक्षा में.. रविशंकर यूनिवर्सिटी में लापरवाही से भड़के छात्रों ने किया जमकर हंगामा

बिना पेपर, बिना सूचना छात्र पहुंचे परीक्षा में.. रविशंकर यूनिवर्सिटी में लापरवाही...PRSU Exam News: Students reached the exam without any

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 01:32 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 1:32 pm IST
PRSU Exam News: बिना पेपर, बिना सूचना छात्र पहुंचे परीक्षा में.. रविशंकर यूनिवर्सिटी में लापरवाही से भड़के छात्रों ने किया जमकर हंगामा
HIGHLIGHTS
  • पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी बड़ी लापरवाही आई सामने,
  • सेमेस्टर परीक्षा के बीच बड़ी लापरवाही आई सामने,
  • परीक्षा दिलाने पहुंचे छात्रों को दरवाजे पर घंटो इंतजार करते रहे,

रायपुर : PRSU Exam News: पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में चल रही सेमेस्टर परीक्षा के बीच बड़ी लापरवाही सामने आई है। आज सुबह 8 बजे अलग अलग विषयों की परीक्षा आयोजित होनी थी। परीक्षा दिलाने पहुंचे छात्रों को दरवाजे पर घंटो इंतजार करने के बाद यह पता चला कि उनकी परीक्षा स्थगित कर दी गई है और आने वाले दिन में 19 जून को ली जाएगी।

Read More : All School Timing Changed: सभी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, रोज सुबह इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी

PRSU Exam News: बच्चों ने अपने विषय संबंधित शिक्षकों से बात करनी चाही तो पता चला कि बोर्ड पर लगा रोल नंबर चार्ट ही पूरा गलत है साथ ही जो परीक्षा आज आयोजित होनी थी उसका प्रश्न पत्र छप कर तैयार नहीं था। छात्र लगातार दो से तीन घंटे अलग अलग विभाग के चक्कर लगाते रहे लेकिन अंत में ना ही परीक्षा हुई ना ही किसी जिम्मेदार ने कोई सटीक जवाब दिया।

Read More : Air India Flight AI315: एक और हादसे का शिकार होने से बचा एयर इंडिया का विमान! बीच हवा में हुआ कुछ ऐसा की लौटना पड़ा वापस 

PRSU Exam News: छात्रों के समर्थन में पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं ने बताया कि विश्विद्यालय में लंबे समय से ऐसी लापरवाही देखने मिल रही है। इससे पहले परीक्षा के लिए 7 बजे का समय निर्धारित किया गया था। छात्रों के विरोध के बाद 8 बजे का समय तय हुआ लेकिन फिर भी आज स्थिति ऐसी है कि 9.30 बजे तक ना ही परीक्षा हो पाई ना ही प्रश्न पत्र छपे थे। आगे ऐसी ही लापरवाही चलती रही तो NSUI द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।

Read More : Spicejet Share: तीन गुना मुनाफा! फिर भी स्पाइसजेट का शेयर धड़ाम से गिरा, क्या है वजह? 

वही इस विषय में जब मीडिया कर्मी परीक्षा इंचार्ज से बात करने पहुंचे तो वे जवाब देने से बचते हुए नजर आए। इतनी बड़ी लापरवाही के बाद विश्वविद्यालय PRO ने शहर से बाहर होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। वही नवनियुक्त कुलसचिव मीटिंग में होने में होने की बात कहते रहे।

 

क्या "पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की परीक्षा" स्थगित कर दी गई है?

हाँ, 17 जून को होने वाली कुछ विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह अब 19 जून को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा स्थगित होने की वजह क्या है?

प्रश्नपत्र समय पर नहीं छप पाए और रोल नंबर चार्ट में भारी गड़बड़ी थी, जिसके कारण यह निर्णय लिया गया।

क्या "पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी परीक्षा" का नया टाइम टेबल जारी हुआ है?

अब तक केवल 19 जून को स्थगित परीक्षा कराए जाने की जानकारी दी गई है। छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और विभागीय नोटिस बोर्ड पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

NSUI ने क्या कदम उठाए हैं "पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी परीक्षा" को लेकर?

NSUI कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है और चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में लापरवाही जारी रही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

छात्रों को इस स्थिति में क्या करना चाहिए?

छात्रों को अपने संबंधित विभाग से संपर्क करना चाहिए, आधिकारिक सूचना का इंतजार करना चाहिए, और आगामी परीक्षा की तैयारी जारी रखनी चाहिए।