Raipur Big Theft Case: रायपुर में 27 लाख रुपये चोरी करने वाला आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार.. आज माना पुलिस कर सकती है मामले का खुलासा

जांच-पड़ताल और छापेमारी के दौरान हसौद पुलिस की मदद से आरोपी ड्राइवर विजय कश्यप को सक्ति जिले के मलदा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 07:53 AM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 07:56 AM IST

Raipur 27 lakh cash theft case solved | Image- IBC24 News FILE

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में 27 लाख की चोरी का मामला सुलझा, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार।
  • चोरी का पैसा ईंटों के बीच छिपाया गया, पुलिस ने बरामद किया।
  • माना पुलिस ने हसौद की मदद से आरोपी को पकड़ा, आज प्रेसवार्ता होगी।

Raipur 27 lakh cash theft case solved: रायपुर: जिले की माना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने राजधानी में हुए चोरी के एक बड़े वारदात को सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस ने चोरी किये गए रकम को भी बरामद कर लिया है। संभवतः आज इस पूरे प्रकरण का खुलासा पुलिस की तरफ से किया जा सकता है।

Read More: War Mock Drill Postponed: टाल दिया गया मॉक ड्रिल का प्लान.. ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत जम्मू-कश्मीर समेत इन राज्यों में थी तैयारी

क्या है मामला?

दरअसल पिछले दिनों माना पुलिस को शिकायत मिली थी कि, कारोबारी गुरमुख आहूजा की डुमरतराई स्थित दुकान से कारोबारी के पुराने ड्राइवर ने 27 लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी और मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी की पता तलाशी शुरू की।

Read Also: Heavy Rain Alert in Madhya Pradesh: माह के आखिर में भारी बारिश की संभावना.. मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश के इन जिलों में अतिवृष्टि के आसार

Raipur 27 lakh cash theft case solved: वही जांच-पड़ताल और छापेमारी के दौरान हसौद पुलिस की मदद से आरोपी ड्राइवर विजय कश्यप को सक्ति जिले के मलदा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर रकम की भी बरामदगी कर ली गई। आरोपी ने चोरी किये गए रकम को घर पर ईंटों के बीच छिपाकर रखा था। शातिर चोर विजय कश्यप को लेकर देर रत पुलिस रायपुर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक माना पुलिस आज शाम प्रेसवार्ता कर मीडिया के सामने खुलासा कर सकती है।

1. यह चोरी किस स्थान पर और कब हुई थी?

यह चोरी रायपुर जिले के डुमरतराई स्थित एक दुकान से हुई थी, जो कि कारोबारी गुरमुख आहूजा की है। चोरी की सूचना पिछले कुछ दिनों पहले मिली थी, जब कारोबारी ने पाया कि उसके पुराने ड्राइवर ने 27 लाख रुपये नकद चुरा लिए हैं।

2. आरोपी कौन है और उसे कहाँ से पकड़ा गया?

आरोपी का नाम विजय कश्यप है, जो कि पहले उक्त कारोबारी का ड्राइवर रह चुका है। पुलिस ने हसौद पुलिस की मदद से उसे छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के मलदा गांव से गिरफ्तार किया है।

3. क्या चोरी की गई रकम बरामद कर ली गई है?

हाँ, आरोपी विजय कश्यप की निशानदेही पर पूरी रकम बरामद कर ली गई है। उसने चोरी की गई नकदी को अपने घर में ईंटों के बीच छिपाकर रखा था।