Raipur Central Jail News: रायपुर सेंट्रल जेल सहायक अधीक्षक गायकवाड़ सस्पेंड.. लेडी डॉन के पति से की थी मारपीट, दो आरक्षक भी नपे..

प्रशासन का कहना है कि जेल में अनुशासन बनाए रखने और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 05:03 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 06:34 PM IST

Raipur Centrel Jail Assistant Superintendent suspended || Image- IBC24 News

Raipur Central Jail Assistant Superintendent suspended: रायपुर: राजधानी स्थित सेंट्रल जेल में दो दिन पहले हुई मारपीट की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। इस मामले में सहायक अधीक्षक गायकवाड़ के साथ आरक्षक पवन जायसवाल और जागेश्वर कुर्रे को निलंबित कर दिया गया है।

Read More: Delhi Election 2025 : AAP ने बीजेपी पर लगाए खरीद-फरोख्त के आरोप.. LG ने ACB को दिए जांच के आदेश, अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची टीम 

यह कार्रवाई जेल अधीक्षक के निर्देश पर की गई, जिसमें तीनों अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही और बंदियों के साथ दुर्व्यवहार का दोषी पाया गया।

Raipur Central Jail Assistant Superintendent suspended: जानकारी के अनुसार, यह विवाद कथित रूप से लेडी डॉन के पति के साथ मारपीट को लेकर हुआ था। इससे पहले भी इन अधिकारियों पर कई बार बंदियों से दुर्व्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं।

Read Also: Devendra Fadnavis on Rahul Gandhi: ‘कांग्रेस का वजूद होने वाला है खत्म’, सीएम फडणवीस ने राहुल गांधी पर साधा निशाना 

प्रशासन का कहना है कि जेल में अनुशासन बनाए रखने और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

1. रायपुर सेंट्रल जेल में मारपीट की यह घटना कब हुई?

यह घटना दो दिन पहले घटी थी, जिसमें जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

2. निलंबित किए गए अधिकारी कौन-कौन हैं?

सहायक अधीक्षक गायकवाड़, आरक्षक पवन जायसवाल और जागेश्वर कुर्रे को निलंबित किया गया है।

3. अधिकारियों पर क्या आरोप लगे हैं?

इन अधिकारियों पर ड्यूटी में लापरवाही और बंदियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे हैं।

4. यह विवाद किस कारण हुआ था?

जानकारी के अनुसार, यह विवाद कथित रूप से लेडी डॉन के पति के साथ मारपीट को लेकर हुआ था।

5. प्रशासन ने आगे क्या कदम उठाने की बात कही है?

प्रशासन ने कहा है कि जेल में अनुशासन बनाए रखने और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।