Raipur Latest Crime News: रायपुर से फरार हुआ कैदी.. लॉकअप से कोर्ट ले जानें के दौरान दिया आरक्षकों को चकमा, सस्पेंड..

Raipur Latest Crime News: रायपुर से फरार हुआ कैदी.. लॉकअप से कोर्ट ले जानें के दौरान दिया आरक्षकों को चकमा, सस्पेंड..

Raipur Court se Kaidi Farar

Modified Date: March 29, 2024 / 02:37 pm IST
Published Date: March 29, 2024 2:24 pm IST

रायपुर: विचाराधीन कैदियों को कोर्ट में पेशी के दौरान बरती जाने वाली अतिरिक्त सुरक्षा में एक बार फिर से बड़ी चूक सामने आई हैं। (Raipur Court se Kaidi Farar) पुलिस के इस चूक का फायदा उठाकर एक विचारधीन कैदी के फरार होने के मामला एक बार फिर राजधानी रायपुर में सामने आया हैं।

Kangana Ranaut Latest News: कंगना ने कहा, ‘मत सोचना मैं हीरोइन हूँ, ये समझना अपनी बहन, आपकी बेटी हूँ’.. देखें Video..

दरअसल रायपुर कोर्ट से एक कैदी फरार हो गया हैं। फरार आरोपी एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया था। उसे लॉकअप से कोर्ट रूम ले जाया जा रहा था इसी दौरान वह दो आरक्षकों को चकमा देकर मौके से भाग निकला। आरक्षकों ने अपने स्तर पर आसपास उसकी खोजबीन की जिसके बाद इसकी सूचना बड़े अफसरों को दी। लापरवाही बरतने वाले दोनों आरक्षकों को फ़िलहाल सस्पेंड कर दिया गया हैं।

 ⁠

Khandwa Latest News: बेटी होने की ख़ुशी.. प्राइवेट कार नहीं बल्कि सरकारी संजीवनी को ही फूलों से सजाया, देखें Video..

पूरी घटना गुरूवार शाम की बताई जा रही हैं। आरोपी का नाम प्रदीप आदिनाथ फाल्के बताया जा रहा हैं जो कि रायपुर जेल में निरुद्ध था। उसे दो महीने पहले डीआरआई ने गिरफ्तार किया था। (Raipur Court se Kaidi Farar) वह महाराष्ट्र के अहमदनगर का रहने वाला था। बहरहाल सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown