Publish Date - May 22, 2025 / 05:54 PM IST,
Updated On - May 22, 2025 / 07:12 PM IST
Raipur Crime News | Image Source | IBC24 File
HIGHLIGHTS
रायपुर- बदमाशों ने की चाकू की नोक पर लूट
मोबाइल, सोने की अंगूठी समेत 5 हजार नगदी लूटकर भागे
मोहल्ले के ही बदमाश अब्दुल्ला उर्फ पप्पू साहू गैंग ने की लूट
रायपुर: Raipur Crime News: राजधानी रायपुर के लक्ष्मीनगर क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति को चाकू की नोक पर लूट लिया। घटना को मोहल्ले के ही कुख्यात अब्दुल्ला उर्फ पप्पू साहू गैंग ने अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़ित से मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और करीब 5 हजार रुपये नकद लूट लिए।
Raipur Crime News: लूट की वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अब्दुल्ला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यह गैंग पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और मोहल्ले में इनका आपराधिक इतिहास है।
Raipur Crime News: घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। लक्ष्मीनगर थाना पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मोहल्ले में शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी।