Raipur Crime News: पप्पू साहू गैंग का आतंक! राजधानी में दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लूट, पकड़ा गया दो कुख्यात बदमाश

राजधानी में दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लूट...Raipur Crime News: Terror of Pappu Sahu Gang! Robbery at knife point in broad daylight

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 05:54 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 07:12 PM IST

Raipur Crime News | Image Source | IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर- बदमाशों ने की चाकू की नोक पर लूट
  • मोबाइल, सोने की अंगूठी समेत 5 हजार नगदी लूटकर भागे
  • मोहल्ले के ही बदमाश अब्दुल्ला उर्फ पप्पू साहू गैंग ने की लूट

रायपुर: Raipur Crime News:  राजधानी रायपुर के लक्ष्मीनगर क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति को चाकू की नोक पर लूट लिया। घटना को मोहल्ले के ही कुख्यात अब्दुल्ला उर्फ पप्पू साहू गैंग ने अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़ित से मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और करीब 5 हजार रुपये नकद लूट लिए।

Read More : PM Modi Speech In Bikaner: “दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाए, तो मिट्टी में मिल जाते हैं मिटाने वाले” PM मोदी का पाकिस्तान पर करारा प्रहार

Raipur Crime News:  लूट की वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अब्दुल्ला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यह गैंग पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और मोहल्ले में इनका आपराधिक इतिहास है।

Read More : Khandwa Liquor Shop Dispute: शराब ठेके को लेकर जमकर हुआ बवाल! पथराव में महिलाएं समेत कई घायल, छह लोग हिरासत में

Raipur Crime News:  घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। लक्ष्मीनगर थाना पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मोहल्ले में शांति व्यवस्था बहाल की जाएगी।

"लक्ष्मीनगर लूट की घटना" कब और कहाँ हुई?

यह घटना रायपुर के लक्ष्मीनगर थाना क्षेत्र में हुई, जहाँ एक व्यक्ति को चाकू की नोक पर लूट लिया गया।

"लूट की घटना" में कौन-कौन शामिल था?

इस वारदात को अब्दुल्ला उर्फ पप्पू साहू गैंग ने अंजाम दिया, जिसमें मुख्य आरोपी अब्दुल्ला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

"लूट की घटना" में क्या-क्या लूटा गया?

पीड़ित से मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी और 5 हजार रुपये नकद लूट लिए गए।

क्या "लूट की घटना" के सभी आरोपी पकड़े गए हैं?

नहीं, अभी तक दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, शेष गैंग के सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

"लूट की घटना" के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है, दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मोहल्ले में गश्त बढ़ा दी गई है।