Raipur drug case navya malik || Image- IBC24 News FILE
Raipur drug case navya malik: रायपुर: जिले में हुए बड़े ड्रग पैडलिंग केस में खुलासे के बाद ड्रग पैडलर नव्या मलिक को हिरासत एम् लिया गया था। कोर्ट ने पुलिस को पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड सौंपी थी, जो आज ख़त्म हो गई है। ऐसे में आरोपी नव्या को आज फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस फिर से रिमांड की मांग करेगी या नहीं, यह तय नहीं है।
Read More: जीएसटी परिषद ने दरों में व्यापक बदलाव को दी मंजूरी; रोटी, टीवी, छोटी कार होंगी सस्ती
बताया जा रहा है कि, पांच दिनों के रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में नव्या मलिक ने कई बड़े राज उजागर किये है। ड्रग पैडलर नव्या के मुताबिक़ वह शहर के कई रसूखदार कारोबारियों, राजनीतिक शख्सियत और बड़े ब्यूरोक्रेट्स समेत शहर के करीब 50 से ज्यादा लोगों के संपर्क में थी। बताय जा रहा है कि, इसके बाद पुलिस के सामने कई रसूखदारों के नाम सामने नहीं लाने का बड़ा दबाव है।
Raipur drug case navya malik: वही अब रायपुर पुलिस नव्या के के बॉयफ्रेड़ अयान परवेज को पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ में जुट गई है। सम्भावना जताई जा रही है कि, नव्या की तरह ही परवेज भी इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे कर सकता है।
Read Also: जीएसटी दरों में सुधार से कारोबार क्षेत्रों, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगीः उद्योग
गौरतलब है कि, ड्रग पैडलिंग मामले में पुलिस ने अब तक करीब 60 पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। इनमें छत्तीसगढ़ समेत पंजाब राज्य के भी कई बडे ड्रग पैडलर शामिल है। इनके खिलाफ टिकरापारा, कोतवाली, पुरानी बस्ती समेत गंज थानो में एफआईआर भी दर्ज कराये जा चुके है।