Reported By: Rajesh Raj
,Raipur Indigo Flight Cancel News/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur Indigo Flight Cancel News: इंडिगो एयरलाइंस में स्टाफ की कमी का असर रायपुर समेत कई शहरों में देखा जा रहा है। आज सुबह रायपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा रायपुर-इंदौर और रायपुर-गोवा कनेक्टिंग फ्लाइट्स में भी देरी देखी गई।
Raipur Indigo Flight Cancel News: सुबह 10:25 पर होने वाली रायपुर-इंदौर फ्लाइट अब 3:30 घंटे की देरी से 1:50 बजे उड़ेगी। फ्लाइट के यात्री काफी परेशान हैं क्योंकि इस देरी की वजह से उनका शेड्यूल प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्टाफ की कमी के कारण फ्लाइट्स की संचालन व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
मुसीबत में घिरी इंडिगो एयरलाइंस, इंडिगों की सैकड़ों उड़ानों में हो रही देरी, एयरपोर्ट्स पर फंसे यात्री#Indigo #Flight #DGCA https://t.co/uCFYaJ6yLU
— IBC24 News (@IBC24News) December 4, 2025