Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Murder News/Image Source: symbolic
रायपुर: Raipur Murder News: रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामा वर्ल्ड इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत-विक्षत लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शुभम राणा, निवासी देवघर, झारखंड के रूप में हुई है। शुभम रायपुर में रहकर स्वर्णभूमि सोसाइटी में निर्माणाधीन मकान में कारपेंटरी का काम करता था और वहीं अन्य मजदूर साथियों के साथ रहता था। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 11 बजे शुभम अपने कमरे से अचानक गायब हो गया था। रात में उसके साथियों ने सोचा कि वह किसी काम से बाहर गया होगा, लेकिन देर रात तक उसके वापस न लौटने पर भी किसी को अनहोनी की आशंका नहीं हुई।
Raipur Murder News: सुबह जब उसके साथी उठे तो उन्होंने पास ही स्थित रामा वर्ल्ड इलाके में एक युवक की क्षत-विक्षत अवस्था में लाश देखी। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह शुभम राणा ही है। घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक तौर पर शव की स्थिति को देखते हुए मामला पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे दुर्घटना की बजाय किसी साजिश या हिंसक वारदात की आशंका जताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही झारखंड के देवघर से शुभम के परिजन रायपुर पहुंचे। परिजनों ने स्पष्ट रूप से हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। परिजनों का कहना है कि शुभम का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। ऐसे में उसकी इस तरह मौत होना कई सवाल खड़े करता है।
Raipur Murder News: फिलहाल पुलिस ने शुभम के साथ काम करने वाले मजदूरों और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शुभम आखिरी बार किसके साथ देखा गया था और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। विधानसभा थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल रामा वर्ल्ड इलाके में इस घटना को लेकर दहशत और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। विधानसभा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।