रायपुर: Raipur News, भारतीय जनता पार्टी ने आज रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश बघेल पर कई सवाल उठाए हैं। इस दौरान वीडियो और पीपीटी जारी करके बीजेपी ने भूपेश सरकार के कार्यकाल को लेकर कई खुलासे भी किए हैं। यह पूरा मामला कोयला खदान के लिए पेड़ो की कटाई से जुड़ा हुआ है।
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने पीसी लेकर कहा है कि कांग्रेस ने राज्य को बेचने षड़यंत्र रचा था। यह सोच कर की, यह जनता तक नहीं जाएगा। केदार कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल बीजेपी पर निराधार आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को 5 साल के लिए चारागाह बना दिया था। कांग्रेस ने राज्य को 10 जनपथ का चारागाह बना दिया था।
Raipur News, केदार कश्यप ने कहा कि केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी, तब राज्य की कोयला खदानों को आंबटित करने का रास्ता आसान किया गया। उस समय जो खदाने राजस्थान को अलॉट हुई, उसका ऑपरेटर तब भी अदाणी ही था। भूपेश बघेल सीएम रहते हुए कई कोल ब्लॉक के लिए पर्यावरण स्वीकृति दी। कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल अगर गजनी हो गए हैं, तो उन्हें सारी तारीख याद दिला दी जाएगी। कब कब उन्होंने सीएम रहते हुए कोल ब्लॉक के लिए पर्यावरण स्वीकृति दी। केदार कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल यूपीए गवर्मेंट में हुए निर्णय के लिए माफी मांगेंगे क्या? क्या भूपेश बघेल अपने और कांग्रेस नेताओं के घरों में बिजली का उपयोग बंद करेंगे?
वहीं 22 जुलाई को प्रदेश में चक्काजाम और आर्थिक नाकेबंदी को लेकर कहा कि आर्थिक नाकेबंदी से व्यापार और रोजगार पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन भूपेश बघेल पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि वो चाहते हैं कि प्रदेश में अराजकता के हालात बने, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़े।
इसके साथ ही बीजेपी ने कई प्रकार के पीडीएफ और पीपीटी प्रजेंटेशन जारी किया है, जिसमें भूपेश बघेल के कार्यकाल के दौरान के फैसलेां को दिखाया गया है। नीचे आप इन्हे देख सकते हैं।