Raipur News: रायपुर में थोक मार्केट की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियों ने 14 घंटे में पाया काबू, गणेश पूजा का हैवी स्टॉक जलकर खाक
Raipur News: रायपुर में थोक मार्केट की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियों ने 14 घंटे में पाया काबू, गणेश पूजा का हैवी स्टॉक जलकर खाक
Raipur News/Image Source: IBC24
- डूमरतराई थोक मार्केट में भीषण आग,
- 14 घंटे बाद पाया गया काबू,
- 40 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने जताई जंग
रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डूमरतराई थोक मार्केट की एक दुकान में देर रात लगभग 10:30 बजे भीषण आग लग गई। दुकान में दोना पत्तल और प्लास्टिक के आइटम स्टॉक थे जिनमें आग तेजी से फैल गई।
Read More : भांवर गणेश मंदिर में फिर चोरी, बदमाशों ने मूर्ति का बचा हिस्सा भी गायब कर दिया, पुलिस बेखबर
Raipur News: गणेश पूजा के चलते दुकान में भारी मात्रा में स्टॉक जमा था जिससे आग बुझाने में काफी कठिनाई आई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 40 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगातार 14 घंटे की मेहनत के बाद दोपहर 1 बजे आग पर काबू पाया जा सका।
Read More : डायनासोर नहीं, कुछ और निकला! भारत में पहली बार मिला यह विचित्र जीव, रेत में हैरान कर देने वाली खोज
Raipur News: इस दौरान आग बुझाने के काम में मदद के लिए जेसीबी मशीन से दुकान के शटर को भी तोड़ना पड़ा। अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम इस घटना की वजह का पता लगाने में जुटी है। फिलहाल आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Facebook



